दमोह में छात्राओं ने वीडियो डालकर सीएम से लगाई गुहार,हमारे शिक्षक वापस लौटाओ, दूसरे स्कूल में हुआ है टीचर्स का तबादला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में छात्राओं ने वीडियो डालकर सीएम से लगाई गुहार,हमारे शिक्षक वापस लौटाओ, दूसरे स्कूल में हुआ है टीचर्स का तबादला

Damoh. दमोह में सरकारी स्कूल में पदस्थ दो शिक्षकों का स्थानातरण दूसरे स्कूल हुआ तो छात्राओं ने इन शिक्षकों की वापसी के लिए कुछ अलग ही रास्ता खोजा इन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पूरा मामला दमोह के हटा ब्लाक के  निमरमुंडा हाई स्कूल का है। यहां पदस्थ दो शिक्षकों को सीएम राइज स्कूल में पदस्थ कर दिया जिसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। 



इसको लेकर छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने शिक्षकों की वापसी को लेकर किए गए प्रयास जब नाकाफी साबित हुए तो उन्होंने एक मार्मिक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो में छात्राएं सामूहिक रूप से यहां पदस्थ रहे शिक्षक सत्येंद्र परिहार और धीरेंद्र तंतवाय की वापसी  की अपील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर रहीं हैं। छात्राएं अपील कर रही है, कि सीएम राइज स्कूल के लिए कोई भी शिक्षक मिल जाएंगे, लेकिन उनके स्कूल में शिक्षक वापिस लौटा दीजिए । 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में पान मसाला व्यापारी को नकाबपोश बदमाशों ने मारी गोली, पेट में लगी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती



  • छात्राओं ने कहां कि यहां पढ़ाई प्रभावित हो रही है हम लोग गांव से आते हैं शहर पढ़ने नहीं जा सकते जैसी तमाम बातें कही जा रही है। छात्राओं का कहना है कि शिक्षकों की वापिसी के लिए पत्र भी लिखे यदि आप तक न पहुंचे हो तो इस वीडियो के माध्यम से फिर से अपील करते हैं। छात्राओं का यह वीडियो दमोह में वायरल हो रहा है। 



    सीएम राइज में भेजे गए हैं उत्कृष्ट शिक्षक




    दरअसल उत्तम स्तर की शिक्षा मुहैया कराने प्रदेश शासन ने सीएम राइज स्कूल की शुरूआत की है। इसमें विद्यार्थियों को बेहतर तरीके से पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन किया गया है। अच्छे शिक्षकों की जरूरत हर विद्यार्थी को होती है। जिसके चलते हटा के स्कूल की छात्राओं ने अपने पसंदीदा शिक्षकों से पढ़ने के लिए यह प्रयास किया है। 


    transferred to CM Rise School CM राइज स्कूल में हुआ तबादला हमें लौटा दो हमारे टीचर CM से छात्रों की गुहार return our teacher Students appeal to CM दमोह न्यूज़ Damoh News