दमोह में छात्राओं ने हटा के BJP विधायक को घेरा, शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग, सीएम राइज स्कूल में हुआ है तबादला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में छात्राओं ने हटा के BJP विधायक को घेरा, शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग, सीएम राइज स्कूल में हुआ है तबादला

Damoh. दमोह में विकास यात्रा लेकर ग्राम पंचायत निमरमुंडा पहुंचे हटा के भाजपा विधायक पीएल तंतुवाय को कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल की छात्राओं ने घेर लिया और आवेदन देकर स्कूल के शिक्षकों का तबादला रोकने की मांग की है। छात्राओं ने हटा विधायक से मांग की है कि उनके स्कूल के दोनों शिक्षको को सीएम राइज स्कूल के लिए चयनित किया गया है जिसे रोककर उनके शिक्षक उन्हें वापस दिए जाएं।  इसके अलावा छात्राओं ने गांव में फैली गंदगी की साफ-सफाई और पक्की सड़क निर्माण की मांग भी विधायक से की है। उनका कहना है कि उनके स्कूल तक का पहुंच मार्ग दुरूस्त कराया जाए। 



हटा विधायक पी एल तंतवाय ने छात्राओं को बताया कि सीएम राइज स्कूल के लिए शिक्षकों द्वारा आवेदन किया था और इस प्रक्रिया के तहत ही उनका चयन सीएम राइज स्कूल के लिए हुआ है। यदि शिक्षक चाहे तो वह अपनी स्वेच्छा से आपके स्कूल में पदस्थ रह सकते हैं। बता दें कि पिछले दिनों अपने गांव के स्कूल में पदस्थ शिक्षकों का तबादला रोकने के लिए निमरमुंडा स्कूल की छात्राओं के द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से शिक्षकों के तबादला रोकने की गुहार लगाई गई थी जिसका वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बन गया था और आज विकास यात्रा लेकर पहुचे स्थानीय विधायक से फिर गुहार लगाई है।




  • यह भी पढ़ें 


  • दमोह में नकली किन्नरों से परेशान असली किन्नर, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, नकली किन्नरों पर हो ठगी का मुकदमा



  • दूसरे टीचर्स की पढ़ाई नहीं आ रही रास




    छात्राओं ने बताया कि उन्हें अपने पसंदीदा शिक्षकों से ही पढ़ना है, उनके पढ़ाने का ढंग ही ऐसा था कि हर छात्रा को मैथड समझ आ जाता था, जबकि उनकी जगह आए अन्य शिक्षक उतने अच्छे तरीके से पढ़ा नहीं पा रहे हैं। छात्राओं ने बताया कि उनके परिवार वाले बड़ी मुश्किल से उन्हें पढ़ा रहे हैं, ऐसे में वे कोचिंग या ट्यूशन का भार परिवार वालों पर नहीं डाल सकतीं, इसलिए सीएम राइज स्कूल में चयनित हो चुके अपने पुराने शिक्षकों को वापस बुलाने का प्रयास कर रही हैं। 


    छात्राओं ने BJP विधायक को घेरा transferred to CM Rise School demand to call back teachers Girl students surround BJP MLA दमोह न्यूज़ Damoh News सीएम राइज स्कूल में हुआ है तबादला शिक्षकों को वापस बुलाने की मांग