दमोह में कथापंडाल में दुकानदारों के बीच जमकर चले डंडे,  बागेश्वर के पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के द्वारा की जा रही रामकथा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में कथापंडाल में दुकानदारों के बीच जमकर चले डंडे,  बागेश्वर के  पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री के द्वारा की जा  रही रामकथा

Damoh. दमोह के होमगार्ड मैदान में बगेश्वरधाम्म के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा। कथा पंडाल के पास  मंगलवार रात कुछ दुकानदार जगह को लेकर आपस में झगड़ गए और करीब 30-40 दुकानदार आपस में एक दूसरे को लाठियों से पीटने लगे मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। करीब 20 मिनट तक यह झगड़ा चलता रहा और मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे और झगड़ा देख कर मजा लेते रहे और  पुलिस भी काफी देर बाद पहुंची । 



दुकानदारों पर नहीं किसी का नियंत्रण




इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।  दमोह में कथा का आयोजन कराने वाले दमोह विधायक अजय टंडन ने यहां पर किसी के लिए भी दुकानें लगाने के लिए अधिकृत नहीं किया है । उन्होंने शुरू में ही साफ कर दिया था कि जो भी व्यक्ति दुकान लगाना चाहे वह लगा सकता है , किसी से कोई किराया नहीं लिया जाएगा । केवल दुकानदारों से बिजली बिल की नॉमिनल राशि ली जाएगी । इसलिए इन दुकानदारों पर किसी का नियंत्रण नहीं है । जिसकी जहां मर्जी होती है वह दुकान लगा कर बैठ जाता है और इसी के कारण अव्यवस्था हो रही है । 




  • ये भी पढ़ें


  • दमोह में पं. धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में आसाराम को ढोंगी कहने पर धमकी, पत्रकार को मिली फोन पर धमकी, पुलिस में शिकायत



  • आपस में लड़े दुकानदार




    मंगलवार रात दुकानदार आगे बढ़ कर एक दूसरे की दुकान के सामने खड़े होकर सामग्री बेचने का प्रयास कर रहे थे । इसी दौरान उनके बीच झगड़ा हो गया । कुछ लोग घायल होकर अस्पताल भी पहुंचे । जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे सागर जिला निवासी  गोपाल नागर ने बताया कि वो सिंदूर और नारियल की दुकान लगाए हुए हैं, रात में दुकान बंद कर रहे थे , तभी वहां पर गुड्डी के बाल बेचने वाले और चना बेचने वाले  25-30 दुकानदारों ने दूसरे दुकानदारों से विवाद किया और लाठियों से हमला कर दिया वह बीच - बचाव करने पहुंचे , तो वह घायल हो गए इसके अलावा चंद्रवीर नागर नामक युवक को भी गंभीर चोट आई है।


    Damoh News दमोह न्यूज जमकर चले लाठी-डंडे Mahabharata in Ramkatha Ramkatha of people of Bageshwar Dham Mahabharata among shopkeepers in pandal रामकथा में महाभारत बागेश्वर धाम वालों की रामकथा पंडाल में दुकानदारों में महाभारत