Damoh. दमोह जिले का मड़ियादो गांव जब से पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में जुड़ा है तब से यहां बड़ी संख्या में जंगली जानवर आते रहते हैं और इनके द्वारा लोगों पर हमला किया जा रहा है। मंगलवार की रात मडियादो के बाजार परिसर में एक सियार ने एक पुलिसकर्मी व ग्रामीण पर हमला कर दिया जिससे वहां हड़कंप के हालात बन गए । स्थानीय लोगों के मुताबिक सियार पागल हो चुका है और उन्होंने सियार को खदेड़ा तो वह बस्ती की ओर भाग गया और दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया।
घटना गांव के बाजार परिसर में रात 9 बजे की है जब पागल सियार ने मड़ियादो थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक देवकरण वर्मा व ग्रामीण आनंद शर्मा पर हमला कर दिया। दोनो जब तक संभल पाते सियार ने कई जगह उन्हें काट कर घायल कर दिया। चीख-पुकार होते ही स्थानीय लोग लाठी-डंडे लेकर सियार के पास आए तो वह डर के मारे बस्ती की ओर भाग गया।
घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो लाया गया। आरक्षक देवकरण वर्मा ने बताया कि बाजार में पुराना थाना भवन के पास थे तभी सियार ने हमला कर दिया और बस्ती की ओर भाग गया। बता दंे कि एक सफ्ताह पहले भी पागल सियार द्वारा दिगी गांव में आधा दर्जन ग्रामीणों को काटकर जख्मी किया गया था। फिलहाल घायलों को एहतियात के तौर पर रेबीज का एंटीडोट दिया गया है। वहीं उन पर अस्पताल स्टाफ नजर बनाए हुए है।