दमोह में बंदर ने पैथोलॉजी के काउंटर पर बैठकर फाड़े सिरिंज के पैकेट, मेडिकल की दुकान में भी की धमाचौकड़ी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में बंदर ने पैथोलॉजी के काउंटर पर बैठकर फाड़े सिरिंज के पैकेट, मेडिकल की दुकान में भी की धमाचौकड़ी

Damoh. जंगलों में पेड़ों पर उछल कूद करते हुए बंदर को लोगों ने कई बार देखा है,  लेकिन रहवासी इलाके में जब यह बंदर आ जाए तो किस तरह हड़कंप के हालात बना देते हैं। वैसे तो बंदरों के उत्पात के नजारे हर जिले की समस्या है लेकिन इसका नजारा आज दोपहर दमोह में देखने मिला। जब एक बंदर अस्पताल चौराहे पर एक पैथोलॉजी में घुस गया। यहां पैथोलॉजी के काउंटर पर बैठकर बंदर ने काफी उत्पात मचाया। सिरिंज के पैकेट फाड़ डाले तो कांच के कई उपकरणों को क्षतिग्रस्त कर दिया। 



कर्मचारी ने सिर पर बिठाकर किया बाहर



पैथोलॉजी के कर्मचारी ने किसी तरह बंदर को पुचकारकर उसे अपने सिर पर बैठाया और पैथोलॉजी के बाहर लाया। इसके बाद बंदर ने मेडिकल शॉप को अपना निशाना बनाया। बंदर मेडिकल शॉप के काउंटर पर बैठ गया और दवाओं का मुआयना करने लगा। इस सब के बीच दुकान संचालक और कर्मचारी डर के मारे बंदर का उत्पात देखते रहे। काफी देर बाद जब बंदर का मन भर गया तो वह पास के पेड़ पर जाकर चढ़ गया। 



पान की दुकान से की शुरूआत




सबसे पहले बंदर ने अस्पताल चौराहे की एक पान की दुकान को निशाना बनाया था। जहां उसने पान में डाली जाने वाली कतरी का स्वाद चखा। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बंदर ने पान की दुकान में रखे मुनक्का वटी के पाउच भी फाड़े और उन्हें गटक लिया। मुनक्का वटी नशीला पदार्थ है, जिसके नशे में बंदर ने यह उत्पात मचाया है। हालांकि लोगों ने बंदर के उत्पात की सूचना वनविभाग को भी दी लेकिन करीब एक घंटा चले बंदर के उत्पात के बाद भी मौके पर कोई टीम नहीं पहुंची। 


Damoh News दमोह न्यूज Monkey rampage in Damoh created havoc in pathology explosion in medical shop too दमोह में बंदर का उत्पात पैथोलॉजी में मचाया उत्पात मेडिकल शॉप में भी धमाचौकड़ी