दमोह में पथरिया MLA बोली हमने पत्थरों पर नहीं दिलों पर नाम लिखवाएं हैं, पूर्व विधायक लखन पटेल के बयान पर किया पलटवार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में पथरिया MLA बोली हमने पत्थरों पर नहीं दिलों पर नाम लिखवाएं हैं, पूर्व विधायक लखन पटेल के बयान पर किया पलटवार

Damoh. उन्हे पत्थरों पर नाम लिखवाने की जरूरत पड़ती है, लेकिन हमने तो लोगों के दिलों पर अपना नाम लिखवाया है। यह कहना है पथरिया की बीएसपी की विधायक रामबाई परिहार का जिन्होंने पथरिया के पूर्व विधायक लखन पटेल के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विधायक रामबाई का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। 



दरअसल विधायक रामबाई ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा वे कह रहे हैं कि मैंने एक भी विकास का पत्थर नहीं लगवाया। उनकी सरकार की तो हैबिट में है। हजारों जगह उद्घाटन करके पत्थर लगवा दिए, लेकिन उनके पत्थर अब दिखाई नहीं दे रहे। उन्हे पत्थरों की जरूरत है, इसलिए वे पत्थर पर नाम लिखवा रहे हैं। हमने दिलों पर लिखा है, इसलिए हमारे पटल पर दिख रहे हैं। हमने पत्थरों पर नहीं, दिलों पर लिखा है। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी में ग्रेवियांस मैनेजमेंट सर्विसेज की शुरूआत, 7 दिन में समस्या के समाधान का दावा



  • बता दें कि एक कार्यक्रम के दौरान पथरिया विधायक के पूर्व विधायक लखन पटेल ने कहा था कि पथरिया विधायक के द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं कराए हैं। उनके विकास कार्य का एक भी पत्थर पूरे पथरिया विधानसभा क्षेत्र में नहीं है। इसी मामले में रामबाई ने जवाब में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए यह बात कही है।




    रामबाई ने कहा कि वह (लखन पटेल) जब विधायक थे, तो कहते थे कि लोग हम से डरते थे। अब जब दूध फट गया है, तो चाय कैसे बनेगी। जब वह विधायक थे, उन्होंने किसी की नहीं सुनी, अब विधायक नहीं है तो कुछ भी कह रहे हैं। मेरे विकास कार्यों को अपना बता रहे हैं। मैं तो ऑन द स्पॉट काम करती हूं। हवा हवाई बातें नहीं करती। 



    विधायक रामबाई बोलीं कि वह कुछ भी कर लें अब वे विधायक नहीं बन पाएंगे। हम तो जनता की समस्या सुनते हैं। हम तो अपने क्षेत्र के अलावा दमोह जिले की चारों विधानसभाओं के जो भी लोग मेरे पास अपनी समस्या लेकर आते हैं मैं अपनी क्षमता के अनुरूप उनकी मदद करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।


    कहा पत्थर नहीं दिल पर नाम लिखवाये पथरिया विधायक की डायलॉगबाजी said to write name on heart Dialogism of Patharia MLA BSP MLA Rambai दमोह न्यूज़ Damoh News BSP विधायक रामबाई