दमोह में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने जारी किए नोटिस, घर बचाने सीएम से मिलने भोपाल रवाना हुए लोग, आवासीय पट्टे होने का भी दावा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने जारी किए नोटिस, घर बचाने सीएम से मिलने भोपाल रवाना हुए लोग, आवासीय पट्टे होने का भी दावा

Damoh. दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले गौरीशंकर वार्ड के करीब 1 सैकड़ा से अधिक लोग गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए बसों से भोपाल रवाना हुए हैं। इन सभी लोगों को अतिक्रमण के नाम पर कब्जा हटाने के लिए जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किए हैं। इन लोगों ने पहले प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई और उनके मकान तोड़े जाने हैं, इसलिए यह सभी लोग गुरुवार सुबह भोपाल रवाना हुए हैं, जहां वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाकर अपने आशियाने उजाड़ने से बचाने की मांग करेंगे। 



वार्ड वासी वीरेंद्र अहिरवाल और शैलेंद्र राजपूत ने बताया कि वार्ड में करीब 70 से अधिक परिवार कई सालों से मकान बनाकर निवास कर रहे हैं। उन्हें सरकार की ओर से पट्टे भी दिए गए हैं, लेकिन अब उन्हें उस जमीन से बेदखल करने के लिए नोटिस जारी किए गए। उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की थी कि उन्हें ना हटाया जाए, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही, इसलिए मुख्यमंत्री से जाकर गुहार लगाएंगे।




  • यह भी पढ़ें


  • जबलपुर में MBBS छात्रा को ट्रक ने कई मीटर घसीटा, मौत हुई, दोस्त के साथ तिलवारा से लौट रही थी, सड़क पर खून और लोथड़े मिले



  • बस और कार से हुए रवाना



    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए हटा के इस वार्ड के सैकड़ों लोग बस और कार से सुबह रवाना हुए हैं। उनकी मांग है कि हटा खास की अयोध्या बस्ती खसरा 22/01 और 22/04 पर ये लोग कई वर्षों से काबिज है। 35-40 वर्ष पूर्व इन्हें आवासीय पट्टे दिए गए थे। कई लोगों के जुर्माने भी हुए हैं। नगर पालिका हटा में ये लोग टैक्स भी भरते हैं। कुछ हितग्राहियों के पीएम आवास भी मंजूर हुए हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा भूमि पर बेदखली के लिए दबाव बनाया जा रहा। अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं, जिससे लोग परेशान हैं। अब उन्हें मजबूरन मुख्यमंत्री के पास जाना पड़ रहा है। ये सभी भोपाल जाकर शिवराज सिंह से गुहार लगाएंगे, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और उनके आशियाने उजाड़ने से बच सकें।


    Damoh News दमोह न्यूज People left to meet CM administration gave notice to vacate the house struggle to save house सीएम से मिलने रवाना हुए लोग प्रशासन ने घर खाली करने दिया नोटिस घर बचाने की जद्दोजहद