दमोह में मां ने बेटियों को फांसी पर लटकाया और कर ली खुदकुशी, मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में मां ने बेटियों को फांसी पर लटकाया और कर ली खुदकुशी, मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप

Damoh. दमोह में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है जहां कोतवाली थाना इलाके की जटाशंकर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों को फांसी पर लटकाकर हत्या की और फिर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी तरफ महिला के मायके पक्ष के लोगों ने महिला के पति पर हत्या के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटे की चाह में दामाद ने तीनों की हत्या की है। 



शहर की जटाशंकर कॉलोनी में लता रजक अपने पति और बच्चों के साथ रहती थी। सास-ससुर और देवर भी सामने वाले मकान में रहते हैं। सभी का खाना एक साथ बनता था। लेकिन बीती शाम जब महिला का पति ऑटो चलाने निकल गया तो उसके बाद एक बच्चे ने घरवालों को महिला द्वारा फांसी लगाने की खबर दी। उसने सामने के मकान से खिड़की के जरिए यह दृश्य देखा था। जानकारी के बाद परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि लता और उसकी दोनों मासूम बेटियां फांसी के फंदे में लटकी मिलीं। तीनों की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। 



सूचना पर पहुंची पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस ने मायके पक्ष से भी बातचीत की। जिन्होंने अपने ही दामाद पर हत्या के आरोप लगाए हैं। महिला के माता पिता का कहना है कि बेटे की चाह में उनकी बेटी को पति और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाता था। आज शवों के पीएम के पश्चात परिजनों ने तीनों का अंतिम संस्कार कराया। 


मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप दमोह में मां ने बेटियों को फांसी पर लटकाया और कर ली खुदकुशी maternal side accused of murder Mother hanged her daughters and committed suicide दमोह न्यूज़ Damoh News
Advertisment