दमोह में पुलिस ने गरीब परिवार की बेटी की शादी कराई, ग्रामीणों ने भी आर्थिक मदद की, समारोह में एसपी भी शामिल हुए

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में पुलिस ने गरीब परिवार की बेटी की शादी कराई, ग्रामीणों ने भी आर्थिक मदद की, समारोह में एसपी भी शामिल हुए

Damoh. दमोह पुलिस ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी का जिम्मा उठाते हुए धूमधाम से उसे विदा किया। इस शादी में दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह भी शामिल हुए साथ ही मगरोन पुलिस के द्वारा किए गए इस कार्य की सराहना की। गांव की बेटी की शादी में पूरा गांव एकत्रित हुआ और बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया। 



भाई है ग्राम रक्षा समिति का सदस्य




बता दें कि मगरोन निवासी चतरे अठया ने अपनी बेटी दुर्गा की शादी सागर के सुर्खी करैया में तय की थी। दुर्गा की मां का निधन हो गया है, एक भाई फूल अठया ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है और पिता की चाय की दुकान है। जिससे परिवार का खर्च चलता है। 13 मार्च को दुर्गा की शादी थी। विवाह की तारीख नजदीक आने पर भी बेटी का पिता विवाह के लिए तैयारियां जुटाने में असमर्थ था। 




  • यह भी पढ़ें 


  • मंडला में धर्मांतरण के आरोप वाले मिशनरी स्कूल के प्राचार्य संबंधित दस्तावेज हुए गायब, पुलिस कह रही कोई दूसरी टीम ले गई



  • इस बात की जानकारी मगरोन थाना प्रभारी शिवनारायण यादव को लगी तो उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की बात की और अपने थाने के पुलिस कर्मियों से भी सहयोग करने के लिए कहा। सभी ने अपनी सहमति दी और आगे आकर सहयोग के साथ विवाह  का बीड़ा उठाया।  थाना मगरोन के आवासीय परिसर में ही शादी का आयोजन करने का निर्णय लिया गया और संपूर्ण व्यवस्था पुलिस ने अपने जिम्मे ली।



    विवाह में बेटी को देने के लिए सभी के सहयोग से सामग्री खरीदी की गई और बरात का जोरदार स्वागत किया। 13 मार्च की रात दुर्गा की शादी धूमधाम से संपन्न हुई जिसमें मगरोन थाना पुलिस ने बेटी को उपहार दिए। इस अवसर पर स्वयं दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह, हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर, बटियागढ़ थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, एएसआई मलखान सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे के साथ पूरे गांव के लोग मौजूद रहे।

     

    एसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया की मगरोन थाना प्रभारी शिव नारायण यादव व अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से यह विवाह संपन्न हुआ। बेटी के घर की स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे पुलिस के द्वारा स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों के सहयोग से यह कार्य संपन्न हुआ है। उनके पास भी आमंत्रण आया था इसलिए वह भी शामिल हुए थे।


    Damoh News दमोह न्यूज़ Khaki uniform took up the responsibility of Kanyadaan got poor's daughter married SP also participated in the ceremony खाकी वर्दी ने उठाया कन्यादान का जिम्मा गरीब की बेटी की शादी कराई समारोह में एसपी भी शामिल हुए