जबलपुर में साधू के वेश में पहुंचे ठग ने निगल ली सवा लाख की अंगूठी, अनिष्ट का भय दिखाकर हुआ चंपत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में साधू के वेश में पहुंचे ठग ने निगल ली सवा लाख की अंगूठी, अनिष्ट का भय दिखाकर हुआ चंपत

Jabalpur. जबलपुर के अधारताल में एक सर्राफा व्यापारी के साथ ठगी का मामला सामने आया। ताज्जुब की बात यह थी कि साधू के वेश में पहुंचे ठग ने पहले तो सोने की अंगूठी की डिजाइन दिखाने कहा, फिर नीलम जड़ी सवा लाख कीमती सोने की अंगूठी पल भर में निगल गया। व्यापारी ने अंगूठी वापस निकालने के लिए कहा तो अनिष्ट का भय दिखाकर चिल्लाते हुए मौके से भाग खड़ा हुआ। घटना के बाद व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठग साधू की तलाश में जुटी हुई है। 



सर्राफा एसोसिएशन अधारताल के अध्यक्ष राजीव भल्ला ने बताया कि उनका भल्ला ज्वेलर्स नाम का प्रतिष्ठान है। रोजाना की तरह वे अपने शो रूम पहुंचे। सुबह करीब 11 बजे उनके शो रूम में साधू के वेश में युवक पहुंचा। भगवा कपड़ें धारण किया युवक लाल रंग का गमछा भी बांधे था और सफेद गमछा ओढ़े हुए था। शातिर ठग दुकान के बाहर बैठ गया, राजीव ने उसे चाय पीने के लिए पैसे भी दिए लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद वह दुकान में आ गया और अंगूठी दिखाने की बात कहने लगा। आरोपी ने शो रूम संचालक से हाथ में पहनी नीलम जड़ी अंगूठी उतरवा ली। मंत्र पढ़ने का नाटक करता ठग अंगूठी को मुंह के पास ले गया और उसे निगल गया। 



अधारताल थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 


अनिष्ट का भय दिखाकर हुआ चंपत साधू के वेश में पहुंचे ठग ने निगल ली सवा लाख की अंगूठी जबलपुर में साधू के वेश में आए ठग की करामात showing fear of evil a thug who arrived in the guise of a sadhu swallowed a ring of 1.25 million A thug disguised as a sadhu was in Jabalpur जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News
Advertisment