Jabalpur. जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक युवक ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। इससे पहले कि उसे इलाज दिया जाता उसने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त उसकी पत्नी ने पिपराटोला, बरघाट सिवनी निवासी बालकृष्ण परते के रूप में की है। युवक अपनी 7 माह की गर्भवती पत्नी का इलाज कराने मेडिकल अस्पताल आया था। उसकी पत्नी को डॉक्टरों ने एनीमिया की शिकायत बताई थी, जिसके चलते पत्नी को मेडिकल में भर्ती किया गया था।
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति बालकृष्ण उसके और अपने लिए खाना लेकर आने की बात कहकर गए थे। काफी देर तक जब वो वापस नहीं लौटे और अस्पताल स्टाफ ने उसे किसी के तीसरी मंजिल से कूदने की जानकारी दी तब वह घबरा गई। बाद में पुलिस उसे मर्चुरी लेकर गई जहां उसने अपने पति को पहचान लिया।
मेडिकल अधीक्षक डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि युवक अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल आया था। उसकी पत्नी गर्भवती है जिसे खून की कमी की शिकायत पाई गई थी। युवक ने आखिर यह कदम क्यों उठाया फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है।