Jabalpur. प्रदेश में चुनावी बयार जमकर चल रही है, ऐसे में लगातार चौथी बार सत्ता सुख भोगने को बेताब बीजेपी को उसके ही पुराने धुरंधर नेता परेशान कर रहे हैं। कटनी में पूर्व विधायकों की खरी जुबान पार्टी के हलकों में चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं अब जबलपुर के पाटन से बीजेपी विधायक और वरिष्ठ नेता अजय विश्नोई ने बीजेपी को नसीहत दे डाली है। पूर्व मंत्री विश्नोई ने कहा कि संगठन को नाराज नेताओं, पूर्व विधायकों और कार्यकर्ताओं की बातें सुननी चाहिए, समय रहते इन्हें मनाना होगा। वरिष्ठ नेता ऊपरी नेताओं की सुनकर चले जाते हैं, यह पार्टी के हित में नहीं है।
- यह भी पढ़ें
जमीनी कार्यकर्ता ज्यादा अनुभवी
पूर्व मंत्री विश्नोई बोले कि पूर्व विधायक हो या फिर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, इनकी बातों को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। ये जमीन पर काम करते हैं, इनके पास काफी अनुभव है। विश्नोई ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेता उन लोगों की बातें सुनकर चले जाते हैं जिनके पास जमीनी सच्चाई तक नहीं होती, या जिनका स्वार्थ होता है। जिस कारण शीर्ष नेताओं को गलत जानकारी पहुंचा दी जाती है, इसको क्रॉस चेक करना बड़े नेताओं का दायित्व है।
विश्नोई ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया है कि पूर्व विधायक हों, मंडल अध्यक्ष या फिर वरिष्ठ कार्यकर्ता सभी की बातों को सुना जाए और जल्दी सुना जाए। पार्टी सदैव कार्यकर्ताओं के बल पर चुनाव लड़ती है, अगर कार्यकर्ता सहमत नहीं हुए और बेमन से काम किया तो फिर परिणाम अच्छा नहीं होगा। इधर विश्नोई के इस बयान पर पूर्व विधायक हरेंद्रजीत सिंह बब्बू ने भी हां में हां मिला दी है। बता दें कि बब्बू पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और उनके समर्थकों पर निशाना साधते चले आ रहे हैं। जिस कारण उन्हें पार्टी से नोटिस भी मिल चुका है।