जबलपुर में हिस्ट्रीशीटरों के अवैध कब्जों पर गरजा बुलडोजर, 4 बदमाशों के अवैध कब्जों को किया बराबर, करोड़ों की जमीनें कराई कब्जामुक्त

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में हिस्ट्रीशीटरों के अवैध कब्जों पर गरजा बुलडोजर, 4 बदमाशों के अवैध कब्जों को किया बराबर, करोड़ों की जमीनें कराई कब्जामुक्त



Jabalpur. जबलपुर में गुंडे बदमाशों द्वारा कब्जाई गई जमीनों को खाली कराने के लिए प्रशासन का बुलडोजर गरजा। प्रशासन ने ताबड़तोड़ अंदाज में एक के बाद एक 4 लोगों के अवैध कब्जों पर कार्रवाई कर उन्हें खाली करा लिया है। पहली कार्रवाई अधारताल मिल्क स्कीम इलाके में बदमाश अन्नू कनौजिया के अवैध कब्जे पर हुई। अन्नू के द्वारा करीब 3 हजार वर्गफिट सरकारी जमीन पर मकान बनवाया गया था। जिसे प्रशासन ने जमींदोज कर दिया। कब्जामुक्त कराई गई जमीन की कीम करीब 90 लाख रुपए है। 



खाली जमीन सीएम राइज स्कूल के लिए आवंटित



प्रशासन द्वारा सबसे बड़ी कार्रवाई कबाड़ी अब्दुल लतीफ के खिलाफ की गई। लतीफ ने इसी इलाके में 10 हजार वर्गफिट जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था। जिसे प्रशासन ने खाली करा लिया है। कब्जामुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इतने बड़े भूखंड पर दोबारा कब्जा न हो इसलिए यह जमीन प्रशासन ने सीएम राइज स्कूल को आवंटित कर दी है। कबाड़ी द्वारा यहां टीन शेड डालकर कबाड़ का स्टोरेज बना रखा था। 




  • ये भी पढ़ें


  • जबलपुर के जिला अस्पताल में लेडी डॉक्टर से मारपीट, ऑपरेशन का नाम सुनते ही किया हमला, एक महिला आरोपी गिरफ्तार



  • इसके अलावा प्रशासन ने शातिर बदमाश राहुल कहार और अंकित पटेल पौआ के अवैध कब्जों को भी हटा दिया। दोनों के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। प्रशासन ने राहुल कहार द्वारा कब्जाई हुई 800 वर्ग फिट जमीन को खाली करा लिया जिस पर उसने दोमंजिला मकान तान रखा था। कब्जामुक्त कराई जमीन की कीमत 30 लाख रुपए बताई गई है। वहीं अंकित पटेल पौआ द्वारा कंचनपुर में 250 वर्गफिट जमीन पर अवैध निर्माण करा लिया था जिसे धराशाई करा दिया गया। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज Bulldozers at the bases of history-sheeters vacated land worth crores then thundered bulldozers हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों पर बुलडोजर खाली कराई करोड़ों की जमीन फिर गरजा बुलडोजर