Jabalpur. जबलपुर में दहेज एक्ट के दुरूपयोग और संपत्ति के लोभी मायके पक्ष की करतूत खुलकर सामने आई है। दरअसल विजय नगर निवासी महिला ने माढ़ोताल थाने में शिकायत दी कि उसका पिता, भाई और मामा उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। पीड़िता की उसके पति से अनबन का फायदा उठाते हुए उसके अपने सगे संबंधी उसे 180 तोला सोने के जेवर और 8 लाख रुपए पहले ही हड़प चुके हैं। पुलिस ने मामले की पड़ताल की और फिर महिला के पिता, भाई और मामा पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि श्रद्धा पटेल ने शिकायत में बताया कि उसकी शादी साल 2012 में नगना सूरतलाई निवासी कपिलेश पटैल से हुई थी। विवाह के बाद दोनों के बीच मतभेद होने के चलते वह कई बार अपने मायके चली जाती थी। पति से चल रहे मतभेद का फायदा उठाते हुए उसके पिता रोकड़ पटेल, भाई सचिन पटेल और मामा रामशंकर ने पीड़िता के नाम से पति पर दहेज प्रताड़ना और जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज करा दिया। जून 2021 में उसे भड़काकर तीनों ने पति के घर में रखे 8 लाख रुपए मंगवा लिए। साथ उसके और उसके पति के ज्वाइंट एकाउंट से 180 तोला सोना निकाल लिया। तीनों उसका उसके पति के साथ तलाक कराना चाह रहे हैं, जिसका उसने विरोध किया तो पिता, भाई और मामा ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दी है। शिकायत की पड़ताल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
मायके वाले ही दे रहे प्रताड़ना
महिला ने बताया कि उसके पिता और भाई, मामा के साथ मिलकर उसे 4 दिन तक कमरे में भूखा-प्यासा बंद करके रखे हुए थे। वह किसी तरह से जान बचाकर भाग आई। महिला ने लिखित शिकायत में यह भी बताया है कि तीनों मिलकर उसकी हत्या कर ससुराल पक्ष को फंसाना चाहते हैं। महिला ने यह भी बयान दिया है कि मायके पक्ष ने पति के खिलाफ जो शिकायत दर्ज कराई थी वह निराधार थी।