MP BJP अध्यक्ष VD शर्मा के ससुर बने JNKVV जबलपुर के बने कुलपति, इसी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं वीडी की पत्नी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
MP BJP अध्यक्ष VD शर्मा के ससुर बने JNKVV जबलपुर के बने कुलपति, इसी यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं वीडी की पत्नी

Jabalpur. जबलपुर के जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय को नए कुलपति के रूप में डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा मिल गए हैं। राज्यपाल द्वारा जारी आदेश में जेएनकेविवि के अधिनियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर राज्यपाल ने डॉ मिश्रा को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया है। खास बात यह है कि डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के ससुर हैं। जिसके बाद विश्वविद्यालय गलियारे में एक बार फिर परिवारवाद की बातें शुरू हो चुकी हैं वहीं कांग्रेस को भी लगे हाथ एक मुद्दा मिल गया है। 



रिश्तेदार को ही मिलती है कमान



बता दें कि एक साल पहले डॉ प्रमोद कुमार मिश्रा डीन फैकल्टी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। आदेश में उनकी पोस्ट पूर्व निदेशक विस्तार सेवाएं, जेएनकेविवि अंकित की गई है। वहीं, बीडी शर्मा की पत्नी जवाहरलाल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थीं लेकिन इन्हें भोपाल में समन्वयक के रूप में पदस्थ कर दिया गया है। इससे पहले भी जो कुलपति थे। वे तत्कालीन कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के रिश्तेदार थे। इस प्रकार जेएनकेविवि में अपनों को उपकृत करने का सिलसिला काफी पुराना है। 


Jabalpur News Father-in-law got son-in-law's gift PK Mishra became JNKVV Vice-Chancellor VD Sharma's father-in-law ससुर को मिला दामाद का तोहफा पीके मिश्रा बने जेएनकेविवि कुलपति वीडी शर्मा के हैं ससुर जबलपुर न्यूज
Advertisment