जबलपुर में बरगी की पूर्व विधायक और उनके दोनो बेटे नीटू सिंह की विधवा ज्योति को हर माह देंगे 30 हजार, कुटुंब न्यायालय का फैसला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में बरगी की पूर्व विधायक और उनके दोनो बेटे नीटू सिंह की विधवा ज्योति को हर माह देंगे 30 हजार, कुटुंब न्यायालय का फैसला

Jabalpur. जबलपुर में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के एन सिंह की अदालत ने जबलपुर की बरगी विधानसभा की पूर्व विधायक बीजेपी नेता प्रतिभा सिंह और उनके बेटों अनुराग और नीरज को यह आदेश दिया है कि वे अपने दिवंगत भाई नीटू सिंह की विधवा ज्योति को हर माह 30 हजार रुपए गुजारे के लिए भरण पोषण राशि का भुगतान करें। मामले में अदालत ने तीनों को प्रतिमाह 10-10 हजार रुपए ज्योति को देने के लिए निर्देशित किया है। राशि हर माह की 5 तारीख तक देय होगी। 



विधायक पुत्र नीटू सिंह की विधवा ज्योति सिंह का पक्ष रखने वाले अधिवक्ता प्रदीप बत्रा ने बताया कि ज्योति की शादी नितिन सिंह उर्फ नीटू से हुई थी। जिसकी मृत्यु के बाद ज्योति के सामने भरण-पोषण का संकट उत्पन्न हो गया था। सास पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह की मासिक आय 1 लाख रुपए थी। जेठ अनुराग जनपद अध्यक्ष और नीरज मंडी अध्यक्ष के रूप में पदस्थ रह चुके हैं। उनके द्वारा महज 15 हजार रुपए प्रतिमाह भरण-पोषण राशि दी जा रही थी। वहीं ज्योति ने 80 हजार रुपए प्रतिमाह की मांग की थी। 




  • यह भी पढ़ें


  • जबलपुर में खमरिया फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, आसपास का बड़ा इलाका दहला, आसमान में कई मीटर ऊंची उठी चिंगारियां



  • मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अपने आदेश में कहा कि प्रतिभा सिंह, अनुराग और नीरज सिंह की जिम्मेदारी होगी कि वे ज्योति सिंह के पुनर्विवाह या मृत्यु होने तक हिंदू संयुक्त सहदायिकी संपदा के विभाजन तक, तीनों में से जो पहले हो भरण पोषण राशि प्रदान करनी होगी। तीनों ने भरण पोषण राशि मामले के विचारण के दौरान भुगतान की है, तो वह राशि संगणना की जाएगी और भरण पोषण राशि में समायोजित की जाएगी। 



    अदालत ने व्यवस्था भी दी है कि भरण पोषण राशि का नगद भुगतान नहीं किया जाएगा, बल्कि ज्योति सिंह के सेविंग अकाउंट या नाजरात अनुभाग के सीसीडी में जमा करानी होगी। बता दें कि ज्योति सिंह अपने ससुराल पक्ष पर अनेक बाद प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा चुकी हैं। 


    Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ Former MLA give 30 thousand to daughter-in-law family court gave decision Bargi former MLA Pratibha Singh पूर्व MLA बहु को दें 30 हजार फैमिली कोर्ट ने दिया फैसला बरगी पूर्व MLA प्रतिभा सिंह