जबलपुर में एक ही साल में मतदाता सूची से कटे सवा लाख नाम, जुड़े केवल 24 हजार मतदाता,कारोना का इफेक्ट या कोई और बात?

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में एक ही साल में मतदाता सूची से कटे सवा लाख नाम, जुड़े केवल 24 हजार मतदाता,कारोना का इफेक्ट या कोई और बात?

Jabalpur. जबलपुर में नगर निगम चुनाव के लिए मतदाता सूची को अपडेट किया गया था। लेकिन अचानक बीते 11 महीनों में मतदाता सूची में काफी फेरबदल हो चुका है। 5 जनवरी 2022 से लेकर 9 नवंबर 2022 तक की अवधि में जबलपुर जिले में मतदाताओं की संख्या करीब 1 लाख कम हो गई है। नाम जोड़ने और घटाए जाने के बाद 1 लाख मतदाताओं का यह अंतर सभी को चौंका रहा है। पिछले दो सालों से कोरोना ने अपना कहर ढाया था लेकिन कोरोना से हुई मौतों का प्रशासनिक आंकड़ा तो काफी कम है। बता दें कि पिछले 11 माह में मतदाता सूची में से 1 लाख 26 हजार 65 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं, जबकि 24 हजार 343 मतदाताओं के नाम जोड़े गए। अधिकारी खुलकर तो नहीं बोल रहे पर इशारा कोरोना से हुई मौतों की तरफ किया जा रहा है। दबी जुबान में यह भी कहा जा रहा है कि कोरोना के कारण जो लोग नहीं रहे उनके नाम इस अवधि में काटे गए, जिसके चलते इतना बड़ा अंतर पैदा हुआ है। बुधवार को अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन कराया। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गई कि जिले में कुल 1764165 मतदाता हैं, जिनमें 907066 पुरूष जबकि 857014 महिला और 85 अन्य मतदाता हैं। 



पश्चिम विधानसभा में काटे गए सबसे ज्यादा नाम



इस दौरान अपर कलेक्टर अरजरिया ने बताया कि सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में काटे गए हैं, जिसकी तादाद 34086 है। उत्तर मध्य और केंट विधानसभा में 15-15 हजार मतदाताओं के नाम काटे गए। सबसे कम मतदाता पाटन की मतदाता सूची से काटे गए जिनकी तादाद 8060 बताई गई है। हालांकि बरगी और पाटन विधानसभा में 4-4 हजार नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। बता दें कि पूरे एक माह तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम किया जाएगा। मतदाता अपने बूथ पर जाकर या ऑनलाइन नाम जुड़वा सकते हैं। युवा मतदाता बालिग होने के एक साल पहले ही एडवांस में फार्म भर सकते हैं, जैसे ही वे 18 के होंगे उनका नाम लिस्ट में शामिल कर लिया जाएगा। 



गड़बड़ी बताने पर दिया जाएगा ईनाम



अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया ने बताया कि नगर निगम चुनाव में मतदाता पर्ची न पहुंचने समेत बूथ बदलने और लिस्ट से नाम गायब होने की हजारों शिकायतें आई थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। विधानसभा चुनाव का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कराया जाता है और यदि इसमें कोई भी गड़बड़ी बताई जाती है तो बताने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 80 साल से ऊपर की उम्र वाले मतदाता इलेक्टोरल वोट दे पाऐंगे।



स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन



कलेक्ट्रेट में राजनैतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को प्रकाशित की गई प्रारूप मतदाता सूची की प्रतियां भी सौंपी गईं। अपर कलेक्टर ने जानकारी दी कि आम नागरिक अपने से संबंधित मतदान केंद्र पर मतदाता सूची का अवलोकन कर सकेंगे तथा सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने या नाम में संशोधन कराने निर्धारित प्रारूप में मतदान केंद्र पर ही मौजूद बीएलओ को दावा-आपत्ति दे सकेंगे। 8 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रक्रिया के बाद 25 दिसंबर तक दावे आपत्तियों का निराकरण कर दिया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी को किया जाएगा। 


Jabalpur News जबलपुर न्यूज़ 1 lakh voters decreased in a year the effect of corona or something else? साल भर में घट गए 1 लाख मतदाता कारोना का इफेक्ट या कोई और बात?