जबलपुर में नकाबपोश लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी से लूटे 65 लाख के नगदी और जेवरात, टक्कर मारकर गिराया और चाकू भी मारा

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में नकाबपोश लुटेरों ने सर्राफा व्यापारी से लूटे 65 लाख के नगदी और जेवरात, टक्कर मारकर गिराया और चाकू भी मारा

Jabalpur. जबलपुर के भेड़ाघाट थाना इलाके के तेवर में लूट की एक वारदात से सनसनी फैल गई। बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने पहले तो सर्राफा व्यापारी को टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर उस पर चाकू से वार कर दिया। व्यापारी को घायल करने के बाद लुटेरों ने उसके कब्जे से 20 किलो चांदी, 8 सौ ग्राम सोना और नगद 80 हजार रुपए लूट लिए। व्यापारी के मुताबिक वह रोजाना की तरह दुकान बंद कर दुकान से कीमती जेवरात और नगदी लेकर घर लौट रहा था। उसी वक्त उसके साथ यह वारदात हो गई। यहां तक कि आरोपी सर्राफा व्यापारी की बाइक तक अपने साथ ले गए। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर हाईकोर्ट ने जबलपुर आईजी को हलफनामा पेश करने कहा, 1 ही आरोप में 3 पुलिसकर्मियों को दी गई थी डिफरेंट सजा



  • शहर से ही हो रहा था पीछा



    घायल सर्राफा व्यापारी का नाम मोनू सोनी है, जिसकी दुकान जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र में स्थित है। व्यापारी ने बताया है कि दुकान से लौटते वक्त उसे इस बात की भनक तो नहीं लगी लेकिन उसे यकीन है कि शहर से ही उसका पीछा किया जा रहा था। लूट की इस वारदात से गढ़ा से लेकर भेड़ाघाट क्षेत्र में भी सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। व्यापारी की दुकान और घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कलेक्ट कर लिए हैं। 



    घर से 1 किलोमीटर पहले हुई वारदात



    सर्राफा व्यापारी पर जिस जगह हमला कर लूट की गई, वह घटनास्थल उसके घर से 1 किमी दूर ही है। बदमाशों ने उसे हाथ में चाकू मारा है, जिससे यही प्रतीत हो रहा है कि उनका इरादा केवल माल लूटने का था। फिलहाल घायल सर्राफा व्यापारी को मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। फिलहाल इस पूरी वारदात में पुलिस के हाथ खाली हैं और पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। माना यही जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज से ही पुलिस को कोई सुराग हाथ लग सकता है। फिलहाल इसके अलावा पुलिस अपने मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है। 


    Jabalpur Crime News चाकू मारकर की वारदात व्यापारी से लूटे नगदी और जेवरात 65 लाख की लूट incident of stabbing cash and jewelry looted from businessman Loot of 65 lakhs जबलपुर क्राइम न्यूज़
    Advertisment