अनदेखी भारी पड़ सकती! जबलपुर में 86 साल की बुजुर्ग की मौत, जुलाई में सबसे ज्यादा मामले

author-image
एडिट
New Update
अनदेखी भारी पड़ सकती! जबलपुर में 86 साल की बुजुर्ग की मौत, जुलाई में सबसे ज्यादा मामले

जबलपुर. कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी अब लोगों पर भारी पड़ रही है। जबलपुर में 41 दिन बाद यानी 21 अगस्त को एक 86 साल की महिला की मौत हो गई। इस महीने में 42 केस दर्ज हो चुके है। वहीं ठीक होने वालों की संख्या 37 हैं। जिले में अब भी 24 केस एक्टिव है।

जुलाई में सबसे ज्यादा केस

अभी भी कई लोग होम आइसोलेशन (home isolation) में है। हेल्थ बुलेटिन (Health bulletin) के मुताबिक,एक 86 साल की महिला कुछ दिनों से बीमार थीं। 19 अगस्त को उनका सैंपल लिया गया था । 20 अगस्त को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। जिला प्रशासन  की ओर से जारी किए जा रहे आंकेड़ों ( statics) के मुताबिक जुलाई के महीने में 61 केस दर्ज किए गए थे। वहीं 6 लोगों की मौत ( died) हो गई।  आखिरी  मौत 11 जुलाई को हुई थी। तब से अब तक एक भी मौत नहीं हुई थी। जुलाई में एक दिन ऐसा रहा, जब कोई केस नहीं सामने आया था। वहीं अगस्त में ऐसा दो दिन हुआ, जब कोई केस नहीं सामने आया। 

50 हजार से अधिक संक्रमित

जिले (District)  में पिछले 17 महीने में अब तक 50 हजार 571 संक्रमित (infected)  सामने आ चुके हैं। वहीं 49 हजार 890 लोग कोरोना (Corona virus) को हराने में सफल रहे। वहीं आंकड़ों में 702 लोगों की मौत हो चुकी है। मौत के इस आंकड़े पर इस कारण भी संदेह है कि विधानसभा में जिला प्रशासन की ओर से 762 मौत का आंकड़ा भेजा गया था। जबकि शमशान घाटों में दो हजार से अधिक लोगों के शव जलाए गए थे।

Corona virus Jabalpur The Sootr वायरस कोरोना काल गाइडलाइन corona guideline lady died वायरस का प्रकोप