Jabalpur. जबलपुर में पुरातत्व विभाग ने शहर की प्राचीन धरोहर बादशाह हलवाई मंदिर की पहाड़ी को खनन के जरिए खोखला किए जाने पर जिला कलेक्टर को चेताया है। विभाग ने पत्र लिखकर जिला कलेक्टर से मौके पर खनन रोकने और अतिक्रमणों को हटाने की अपील की है। बता दें कि नर्मदा रोड स्थित बादशाह हलवाई मंदिर गोंडवाना काल की धरोहर है। जिसके चारों ओर पहले से ही अतिक्रमण हैं और तो और अब मंदिर के इर्दगिर्द जमीन को खोदा जा रहा है।
पुजारी ने भी लिखी थी चिट्ठी
इससे पहले मंदिर के पुजारी ने पूर्व कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी को चिट्ठी लिखकर अवैध खुदाई रोकने की मांग की थी।
इस मामले को लेकर नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ पीजी नाजपांडे, रजत भार्गव, डीआर लखेरा ने भी कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से कार्रवाई की मांग की थी। मंच ने अपनी शिकायत में बताया था कि स्मारक के 100 मीटर के दायरे में दर्जनों मकान और दुकान बने हुए हैं। यहां तक कि पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को भी यहां मकान बनाने लोन दिया जा रहा है।
शिकायत पर पुरातत्व विभाग से मामले की जांच कराने के निर्देश हुए थे। जांच में पाया गया कि मंदिर जिस पहाड़ी पर बना है, ठीक उसी के नीचे अवैध खुदाई हो रही है। मंदिर के आसपास अतिक्रमण किया जा रहा है और मकान और दुकानें बनाई जा रही हैं।