Jabalpur. पिछले दिनों बीजेपी के युवा मोर्चा नेता योगेश सेन पर अधारताल थाना इलाके में जानलेवा हमला हुआ था। अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों ने उस पर तलवारों से कई घातक वार किए थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अवैध धंधे में लिप्त आरोपियों के घर को प्रशासन ने बुलडोजर के जरिए जमींदोज कर दिया है। अवैध शराब की कमाई से आरोपी नारायण जायसवाल और उसके बेटों ने 1 करोड़ रुपए की लागत से दो मंजिला आलीशान मकान तान लिया था।
अधारताल थाना इलाके के कटरा में शराब की कमाई से अवैध रूप से ताने गए दो मंजिला मकान को जिला प्रशासन ने जमींदोज करवा दिया। करीब 8 सौ वर्गफुट जमीन पर बने इस दो मंजिला मकान में विलासिता के कई संसाधन मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी नारायण जायसवाल और उसके बेटों प्रतीक और गौरव ने 1 करोड़ रुपए खर्च कर यह मकान अवैध रूप से ताना था।
- यह भी पढ़ें
बाप-बेटों पर कई मामले हैं दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड में आरोपी नारायण जायसवाल पर आबकारी एक्ट और मारपीट के 38 मामले दर्ज हैं। वहीं उसके बेटे प्रतीक के खिलाफ अवैध वसूली, घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और अप्राकृतिक कृत्य का मामला दर्ज है। वहीं प्रतीक पर आबकारी एक्ट के भी 3 मामले दर्ज हैं। इससे पहले आरोपियों ने बीजेवायएम के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष मुकेश रजक पर भी हमला किया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
भारी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीएसपी प्रियंका करचाम की अगुवाई में कई थाना प्रभारियों समेत पुलिस बल तैनात रहा। वहीं प्रशासन की ओर से राजस्व अधिकारी और नगर निगम की अतिक्रमण निरोधी शाखा का अमला भ्ज्ञी मौजूद रहा।
इधर एसपी टीके विद्यार्थी ने कहा है कि चाकू और तलवारबाजी करने वाले गुंडे बदमाशों पर लगातार कार्रवाई कर उनके अवैध मकानों को जमींदोज करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास अपराधों की रोकथाम करना और आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।