जबलपुर में मामूली बात पर पति ने की पत्नी की हत्या, बच्ची ने अपने बयान में किया खुलासा, पति का बयान शराब की आदी थी पत्नी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में मामूली बात पर पति ने की पत्नी की हत्या, बच्ची ने अपने बयान में किया खुलासा, पति का बयान शराब की आदी थी पत्नी

Jabalpur. जबलपुर के मझौली में एक पति ने अपनी पत्नी की इस बात पर हत्या कर दी क्योंकि उसने चाय बनाने से मना कर दिया था। वहीं मृतका की बच्ची ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि कैसे उसके पिता ने ही मां की हत्या की। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 



मझौली थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा ने बताया कि 18 नवंबर को ग्राम कोटवार ने सूचना दी थी कि सुनवानी गांव में सरकारी स्कूल के पीछे रहने वाली संध्या दाहिया अपने घर में मृत हालत में पड़ी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया तो मृतका के बाएं हाथ की हड्डी टूटी थी और उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने जब मृतका की बच्ची मयूरी से पूछताछ की तो उसने बताया कि सुबह जब पापा ने मम्मी से चाय बनाने कहा था तो मम्मी ने मना कर दिया जिसके बाद पापा ने मारपीट शुरू कर दी और गला दबाकर मां की हत्या कर दी। 



चरित्र संदेह भी बड़ी वजह



आरोपी पति ने पूछताछ में बताया कि वह बीवी के शराब पीने की आदत से परेशान था और उसे यह शंका भी थी कि उसके किसी और पुरूष से प्रेम संबंध हैं। रात में बीवी ने खाना बनाने से मना कर दिया था और फिर सुबह चाय बनाने के लिए भी मना किया तो उसने डंडे से उसे जमकर पीट दिया था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। 



पत्नी को छोड़कर की थी मृतका से शादी



आरोपी पति हीरालाल दाहिया ने मृतका संध्या से अपनी पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी की थी। कुछ साल तक तो सब ठीक रहा लेकिन बाद में दोनों के बीच रोजाना घरेलू विवाद होने लगा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है वहीं घटना में प्रयुक्त डंडे को भी जब्त कर लिया गया है। 


चरित्र पर करता था संदेह बच्ची ने किया पुलिस के सामने खुलासा जबलपुर न्यूज बीवी ने नहीं दी चाय तो कर दी हत्या Jabalpur News used to doubt her character the girl disclosed in front of the police then she was murdered If the wife did not give tea
Advertisment