Jabalpur. जबलपुर में बिजली कंपनी ने ऑनलाइन बिल वसूली के लिए अपनी साइट तो बना ली लेकिन शातिर ठग बिजली कंपनी से भी चार कदम आगे चल रहे हैं। दरअसल ठगों ने बिजली कंपनी की साइट से हूबहू मिलती-जुलती क्लोन साइट बना रखी है। जिसके जरिए वे आम उपभोक्ता को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ये ठग उपभोक्ता को पहले तो बिजली कनेक्शन कटने की धमकी देते हैं फिर सोशल मीडिया के जरिए क्लोन साइट का यूआरएल भेज देते हैं। यदि उपभोक्ता ने जागरुकता नहीं दिखाई तो उसे चूना लग जाता है।
ऐसे करते हैं ठगी
साइबर ठग उपभोक्ताओं को एसएमएस भेजते हैं। यह कंपनी के मैसेज से मिलता-जुलता रहता है। उसमें कुछ निर्धारित घंटे तक बिल न जमा होने पर बिजली काटने की धमकी दी जाती है। मैसेज में ही एक यूआरएल होता है, जिसमें बिल जमा करने की ताकीद दी जाती है। उपभोक्ता जैसे ही उस पर क्लिक करता है, उसके मोबाइल की स्क्रीन मिररिंग हो जाती है और फोन की सारी जानकारियां साइबर ठग को मिल जाती हैं। इसके माध्यम से साइबर ठग उस उपभोक्ता का बैंक एकाउंट खाली कर देते हैं।
बिजली विभाग ने जारी की एडवायजरी
आम उपभोक्ता को ठगी की घटनाओं से बचाने मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सिटी सर्किल ने गुरूवार को एडवाइजरी जारी की। सिटी सर्किल के अधीक्षण अभियंता संजय अरोरा ने बताया कि लोगों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। बिजली कंपनी के जरिए साइबर ठग ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब अरोरा साहब को कौन समझाए कि यह सब आपको नवाचार करने से पहले ही सोच लेना था। अब उन उपभोक्ताओं का क्या जो आपके इस नवाचार के चक्कर में अपना पूरा खाता खाली करवा चुके हैं।