Jabalpur. जबलपुर के कुंडम में पति-पत्नी के बीच हुई कलह और कहासुनी के चलते पुलिस को काफी परेशान होना पड़ा। दरअसल पति के साथ विवाद होने के बाद पत्नी एक किशोरी के साथ रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली। इस दौरान वह एक टैंकर पर सवार हो गई। इधर पति ने गांव में यह खबर फैला दी कि उसकी पत्नी और किशोरी का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। फिर क्या था सूचना पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने उक्त टैंकर को खमरिया क्षेत्र में रोका और महिला से पूछताछ की तो पूरा माजरा समझ में आया।
आए दिन मारपीट करता था पति
महिला से उसका पति आए दिन मारपीट करता था। जबलपुर निवासी रिश्तेदार ने महिला को बताया था कि एक टैंकर चालक उसका परिचित है जो कुंडम होता हुआ जबलपुर आ रहा है। वह उसमें सवार हो जाए तो टैंकर वाला उसे जबलपुर पहुंचा देगा। टैंकर जब कुंडम पहुंचा तो महिला किशोरी के साथ उसमें सवार होकर जबलपुर के लिए रवाना हो गई थी।
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया है कि पति उससे आए दिन मारपीट करता है। जिसके चलते वह टैंकर में सवार होकर जबलपुर जा रही थी। महिला ने बताया कि उसके साथ आई किशोरी भी उसकी रिश्तेदार है। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को बुलाया और जमकर फटकार लगाई। पुलिस ने महिला को भी समझाइश दी है।