संजय गुप्ता, INDORE. राज्य सेवा परीक्षा 2022 की प्री रविवार (21 मई) को होने जा रही है। इसके लिए मप्र में कुल 695 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दो लाख 62 हजार 393 उम्मीदवार शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए कुल 427 पद है। इसमें डिप्टी कलेक्टर के 27 और डीएसपी के 22 पद शामिल है। दूसरी कैटेगरी के करीब 150 पद रखे गए हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 103 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर करीब 49 हजार उम्मीदवार शामिल होंगे।
इस तरह रहेगा परीक्षा समय
आयोग के प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई के अनुसार 21 मई को दो सत्रों में परीक्षा होगी। सुबह 10 से दोपहर 12 और दोपहर 2:15 से शाम 4:15 तक परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले जाने की मंजूरी होगी। 15 मिनट पहले ओएमआर शीट का वितरण होगा और इसके बाद परीक्षा शुरू होगी। इसके लिए आयोग ने 52 जिलों के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं। इनके नंबर भी आयोग की साइट पर है, ताकि किसी समस्या के लिए इनसे संपर्क किया जा सके।
राज्य सेवा परीक्षा 2020 के इंटरव्यू का आज अंतिम दिन
उधर, राज्य सेवा परीक्षा 2020 के 27 अप्रैल से शुरू हुए इंटरव्यू का 19 मई को अंतिम दिन है। इसमें करीब 960 उम्मीदवार शामिल हुए थे। माना जा रहा है कि मई अंत या जून के पहले सप्ताह में इनका अंतिम रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। यह 2018 की भर्ती के बाद पहली भर्ती प्रक्रिया होगी जो पूरी होगी। हालांकि सभी भर्ती और अंतिम रिजल्ट कोर्ट में चल रहे केस के अंतिम फैसले के अधीन ही रहेंगी।
ये खबर भी पढ़िए...
राज्य सेवा परीक्षा 2019 भी अब ट्रैक पर आई
राज्य सेवा परीक्षा 2019 की स्पेशल मैंस का भी रिजल्ट गुरुवार (18 मई) को जारी होने के बाद अब इसमें भी सफल 1983 उम्मीदवारों के इंटरव्यू की प्रक्रिया अगले माह शुरू होने की उम्मीद है। अभी इसमें सभी आवेदकों से इंटरव्यू के लिए फार्म भी भरवाए जाने हैं।
राज्य सेवा परीक्षा 2021 की जुलाई में मैंस
इसके साथ ही आयोग द्वारा जुलाई माह में राज्य सेवा परीक्षा 2021 के भी मैंस की तैयारी की जा रही है। इसके लिए भी टाइमटेबल जारी किया जा चुका है। ऐसे में लंबे समय बाद उम्मीदवारों को एक साल में चार राज्य सेवा परीक्षा के विविध स्तरों से गुजरने का मौका मिल रहा है, जिसमें राज्य सेवा परीक्षा 2019, 2020, 2021 और 2022 शामिल है। हालांकि उम्मीदवारों ने इसके लिए काफी धैर्य रखा है और साल 2018 से कोई भर्ती नहीं हो सकी है।