नरसिंहपुर,Brajesh Sharma. जिले के चीचली थाना अंतर्गत ग्रामीण अंचल गोलगांव खुर्द में एक मां ने दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ आत्मदाह कर लिया।
मां द्वारा आग लगाने के इस कदम के बाद पूरे गांव में हड़कंप है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ फोरेंसिक विभाग का दल भी पहुंचा जिन्होंने अग्निकांड के मामले में जांच शुरू कर दी है। मां के द्वारा उठाए गए इस यह कदम की जांच पुलिस कर रही है।
मंगलवार को जिले के कस्बाई क्षेत्र चीचली से करीब पांच किमी दूर गोलगांव खुर्द में एक नवविवाहिता ने अपनी दुधमुंही चार माह की बेटी और करीब ढाई वर्षीय पुत्र के साथ स्वयं को आग लगाकर जान दे दी। घटना जिस समय हुई उस दौरान घर में मृतका व बच्चे अकेले थे और पति सहित परिवार के अन्य लोग गांव से लगे एक खेत में गेहूं के फसल की कटाई करने गया था। चीचली पुलिस की प्रारंभिक जांच में कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है
मजदूरी करता है परिवार
चीचली थाना क्षेत्र के गोलगांव खुर्द निवासी राघवेंद्र गौंड़ का परिवार मजदूरी करता है ।मंगलवार को राघवेंद्र सहित उसका भाई व परिवार के अन्य सदस्य भागीदारित में लिए गए सुभाष ठाकुर के खेत में गेहूं फसल की कटाई करने गया था। खपैरल घर में राघवेंद्र की पत्नी सविता 25 वर्ष अपनी चार माह की दुधमुंही बेटी आरवी, ढाई वर्षीय बेटे अनुराग के साथ थी। जिसने दोनों बच्चों सहित स्वयं को आग लगा ली। जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई जबकि वह गंभीर रूप से झुलस गई। आग की लपटों से घर का भी काफी हिस्सा जल गया। मृतका के देवर सतीश ठाकुर के अनुसार गांव के किसी बच्चे ने यह घटना देखी तो उसने गांव से लगे खेत में जाकर परिवार को सूचना दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। गंभीर हालत में सविता को सिविल अस्पताल गाडरवारा में भर्ती कराया गया जहां करीब 90 प्रतिशत झुलसने के कारण उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। चीचली थाना प्रभारी अभिषेक जैन के अनुसार घटनास्थल की जांच हो रही है। मृतका ने यह कदम क्यों उठाया इसकी वजह सामने नहीं आई है। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके की जांच हो रही हैl
चार वर्ष पहले हुआ था विवाह
मृतका के देवर सतीश के अनुसार उसके भाई का करीब चार वर्ष पूर्व नयागांव निवासी सविता से विवाह हुआ था। घर में सबकुछ ठीक चल रहा था और ऐसा कोई विवाद भी नहीं हुआ जिसके कारण उसकी भाभी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। उसे खुद समझ नहीं आ रहा है कि ऐंसा क्या हो गया कि उक्त घटना हो गई। मृतका के नवविवाहिता होने से प्रकरण की जांच एसडीओपी द्वारा की जाएगी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की है l