नरसिंहपुर में सिविल स्कोर बढ़वाने का झांसा देकर खुलवाए खाते, फिर खातों से उड़ाई करोड़ों की राशि, 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में सिविल स्कोर बढ़वाने का झांसा देकर खुलवाए खाते, फिर खातों से उड़ाई करोड़ों की राशि, 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

Narsinghpur (ब्रजेश शर्मा). नरसिंहपुर पुलिस ने लोगों को झांसा देकर उनके खाते खुलवाने और फिर उन्हीं खातों से करोड़ों की रकम गायब कर देने के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, 35 लोगों के एटीएम, पासबुक, चैकबुक समेत 6 मोबाइल जब्त कर लिए हैं। आरोपियों द्वारा अलग-अलग 35 बैंक खातों से 5 करोड़ 81 लाख रुपये का लेन-देन पाया गया है।





पुलिस को मिली थी शिकायत







मामले में खुलासा करते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि 9 मई  को गोटेगांव बैलहाई के शिवम कहार ने थाना गोटेगांव में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि कमलेश पटैल निवासी गोटेगांव द्वारा लोन दिलाने एवं सिविल स्कोर अच्छा करने का लालच देकर मुझसे यूनियन बैंक एवं एक्सिस बैंक में खाता खुलवाकर खाता नंबर एवं एटीएम कार्ड, पासवर्ड लेकर मेरे खाते से मेरी अनुमति के बिना एक्सेस बैंक के खाते से 8-9 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कमलेश पटैल एवं इनके साथियों द्वारा कर लिया गया। गोटेगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ अपराध क्रमांक 384/23 धारा 420, 467, 120 बी भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 







  • यह भी पढ़ें 



  • देश में पहली बार 1946 में हुई थी नोटबंदी, 10 हजार के नोट बंद हुए, 45 साल पहले मोरारजी ने भी लिया था फैसला, जानें कब-कब हुई नोटबंदी






  • इस मामले में गठित टीम ने मुखबिर एवं तकनीकी माध्यमों के उपयोग से आकाश राजपूत को गोसलपुर जिला जबलपुर से, शिवम उर्फ ब्रजेश राजपूत को पशु चिकित्सालय गोटेगांव के सामने से, अश्विनी पटेल को ग्राम कुम्हड़ाखेडा से, अनिल उर्फ छोटू पटेल को बैलहाई गोटेगांव से, अमन नोरिया को आजाद वार्ड गोटेगांव से एवं अवधेश राणा राजपूत को ग्राम गोंहचर गोटेगांव को दबोच लिया गया और उनसे एक कार ,एटीएम, पासबुक, पासबुक, चौकबुक एवं 6 मोबाइल जप्त किए गए। पुलिस ने अलग-अलग करीब 35 बैंक खाते की जानकारी में 5 करोड़ 81 लाख रुपये का लेन-देन पाया है।





    ऐसे करते थे ठगी की वारदात 





    दबोचे गए युवकों के द्वारा गोटेगांव एवं आसपास को लोगों को यह कहकर खाते खुलवाए गए कि हम आपको लोन दिलवायेंगे और सिविल स्कोर बढ़वा देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा राशि का लोन मिल सके। इस प्रकार लोगों के खाते खुलवाकर बैंक से एटीएम दिलवाए गए, फिर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाकर सिम, एटीएम एवं खाता वह अपने साथी आकाश राजपूत को बेचते थे। जिन खातों में अनाधिकृत लेन देन किया जाता था जिसकी जानकारी खाताधारकों को नहीं होती थी। आरोपी युवकों द्वारा गोटेगांव एवं आसपास के गांव के लोगों के अलग-अलग करीब 35 बैंक खाते खुलवाकर इन खातों में विभिन्न  मप्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के लोगों के साथ धोखाधड़ी कर कुल 6 करोड रुपयों का अनाधिकृत लेन-देन किया गया । जिन खातों को सायबर टीम द्वारा फ्रीज कराए गए उनमें लगभग 2 लाख 82 हजार रुपये की राशि फ्रीज कराई गयी एवं शेष राशि आरोपी यूको द्वारा खर्च कर खुर्द बुर्द कर दी गयी।





    पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उनके इस गिरोह में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। वहीं पुलिस इनके द्वारा किए गए साइबर अपराधों का भी पता अन्य राज्यों की पुलिस के जरिए पता लगवा रही है। 



    Narsinghpur News नरसिंहपुर न्यूज़ Cyber thug arrested 6 crore fraud case 6 accused arrested गिरफ्त में साइबर ठग 6 करोड़ की ठगी का केस 6 आरोपी गिरफ्तार