सिवनी में सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ के मदिरा प्रदेश के बयान पर किया पलटवार, कहा-झूठे हैं कमलनाथ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ के मदिरा प्रदेश के बयान पर किया पलटवार, कहा-झूठे हैं कमलनाथ

Seoni, Vinod Yadav. कमलनाथ द्वारा सीएम शिवराज सिंह चौहान पर प्रदेश को मदिरा प्रदेश बनाने के आरोपों को लेकर सिवनी पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि कमलनाथ जी झूठ बोलने के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं करते लेकिन वह झूठे हैं। उनके वचन पत्र ने यह साबित कर दिया है। उनको तो जवाब देना चाहिए कि उन्होंने वचन पत्र की बजाय झूठ पत्र क्यो बनाया। सीएम ने कहा कि आगामी अप्रैल से प्रदेश में शराब को हतोत्साहित करने के लिए अहाते बंद किये जायेंगे एवं शराब दुकान स्कूल व धार्मिक स्थलों से 100 मीटर दूरी पर किये जायेंगे।



प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत आज सिवनी जिले के आदिवासी विकासखंड विधानसभा लखनादौन पहुँचे उनके साथ प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह भी मौजूद रहे,जहाँ पर वनविभाग द्वारा आयोजित तेंदुपत्ता संग्रहकर्ताओं को बोनस वितरण कार्यक्रम एवं सिवनी व आसपास के जिलों के कुल 13 वनमंडलो की लघु वन उपज सहकारी समितियों के क्षमता वृद्धि कार्यक्रम में शामिल हुए,श्री चौहान हेलीकॉप्टर द्वारा लखनादौन पहुँचे जहाँ पर उन्होंने वन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा वन सम्पदा की प्राप्त कर बनाई गई दवाइयां, अचार,आदि खाद्य सामग्रियों के स्टाल का मुआयना किया।




  • यह भी पढ़ें 


  • बैतूल में विकास यात्रा रोककर धरने पर बैठे ग्रामीण, नदी पर पुल निर्माण नहीं होने से हैं नाराज



  • मुख्यमंत्री ने लखनादौन क्षेत्र में अलग अलग विभागों की 48 परियोजनाओं के करीब 300 करोड़ रुपयों के कार्यों का शिलान्यास किया,वे लाड़ली बेटियों का कन्या पूजन कर मंचासीन हुए,मंच में केंद्रीय स्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते,वन मंत्री कुंवर विजय शाह,क्षेत्रीय सांसद डॉ ढालसिंह बिसेन,सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन,केवलारी विधायक राकेश पाल,लखनादौन विधायक योगेंद्रसिंह ठाकुर व नेतागण उपस्थित रहे।



    मुख्यमंत्री के द्वारा सांकेतिक रूप से 78 करोड़ रुपयों का तेंदुपत्ता संग्राहकों को वितरण किया गया,साथ ही विंध्य हर्बल के नवीन उत्पाद खजूरप्राश,अंजीरप्राश, व महुआप्राश का लोकार्पण किया एवं लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओ को प्रमाण पत्र दिए,मुख्यमंत्री ने अपने वक्तव्य में प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहाँ की सरकार ने लाडली बहना योजना प्रारम्भ की है जिसमे सभी महिलाओं को 1 हज़ार रुपये मासिक दिया जाएगा उन्होंने लखनादौन के मंच से घोषणा करते हुए बताया कि आगामी 5 मार्च को इस योजना का शुभारंभ भोपाल में महिलाओं के सम्मेलन के द्वारा किया जाएगा, उन्होंने बताया कि सरकार अब वृद्धावस्था पेंशन को 600 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर रहे हैं। 


    सिवनी दौरे पर थे CM मदिरा प्रदेश वाले बयान पर पलटवार CM बोले झूठे हैं कमलनाथ CM was on Seoni tour retaliated on the statement of liquor state CM said Kamal Nath is a liar सिवनी न्यूज़ Seoni News