सिवनी में पूर्व CMउमाभारती ने हीराबेन की मृत्यु पर जताया शोक, कहा-मां हीराबेन PMमोदी की शक्ति का स्त्रोत थीं,शराब नीति पर भी बोलीं

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में पूर्व CMउमाभारती ने हीराबेन की मृत्यु पर जताया शोक, कहा-मां हीराबेन PMमोदी की शक्ति का स्त्रोत थीं,शराब नीति पर भी बोलीं

Seoni, Vinod Yadav. अल्प प्रवास पर सिवनी पहुंची भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पीएम मोदी की माँ हीरा बेन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उमा भारती ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हीरा बेन के निधन से सिर्फ पीएम को कष्ट नहीं पहुँचा है बल्कि पूरे देश को हीरा बेन के निधन से कष्ट हुआ है। मां हीरा बेन पीएम मोदी के लिए उनकी ऊर्जा का शक्ति स्रोत थी और अब उनके निधन के बाद भारत की करोड़ो स्त्रियां पीएम मोदी की मां बन जाएगी और वह प्रधानमंत्री को मां हीरा बेन की तरह ऊर्जा और शक्ति प्रदान करेंगी।



प्रवचन के दौरान हुई थी मुलाकात




पूर्व सीएम उमा भारती ने बताया कि वे हीरा बा से मिल चुकी हैं, गुजरात के मणिनगर कर्णावती में प्रवचन के लिए वे गई थीं उस दौरान जब नरेंद्र मोदी संघ के प्रचारक थे तभी उनके परिवार से उनकी मुलाकात हुई थी। उमाभारती ने इस शोक की घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी को ढांढस बंधाया है। 




  • ये भी पढ़ें


  • उमा भारती ने की शस्त्र रखने की वकालत, बोलीं-यह वर्जित होता तो लाइसेंस ही क्यों मिलता!



  • मप्र की शराब नीति बनेगी अन्य राज्यों के लिए मॉडल



    वहीं शराब नीति पर बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि यह प्रदेश की एक ऐसी नीति है जिसमें प्रदेश के सामाजिक,राजनैतिक संगठन और मुख्यमंत्री मिलकर एक साथ तय कर लागू करेंगे जिसके बाद प्रदेश शराब नीति में अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन जाएगा। बता दें कि गुरूवार को ही प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी शराबबंदी पर उमाभारती के सुर से सुर मिलाने वाला बयान दे चुके हैं। 


    Condolences on the demise of Hira Ba Former CM Umabharti शराबबंदी सिवनी न्यूज prohibition शराब नीति पर भी बोलीं हीरा बा के निधन पर जताया शोक पूर्व सीएम उमाभारती Seoni News also spoke on the liquor policy