सिवनी में बाघ ने ली एक और शख्स की जान, बाइक पर झपट्टा मारा और अधेड़ को जंगल में खींचकर ले गया बाघ

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में बाघ ने ली एक और शख्स की जान, बाइक पर झपट्टा मारा और अधेड़ को जंगल में खींचकर ले गया बाघ

Seoni. सिवनी में बाघ के हमले से ग्रामीण बेहद आतंकित हैं, पेंच टाइगर रिजर्व के बाघ करीब-करीब हर पखवाड़े में किसी न किसी ग्रामीण को निशाना बना रहे हैं। जिनमें कई लोग घायल हो चुके हैं और जिनकी किस्मत अच्छी नहीं थी वे काल के गाल में भी समा गए। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर सारसडोल-चिखली मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम बाइक से लौट रहे राजमिस्त्री का काम करने वाले वीर सिंह नाम के शख्स को टाइगर ने अपना शिकार बनाया। बाघ ने बाइक सवार को पहले झपट्टा मारकर गिराया और फिर उसे जंगल की तरफ ले जाने लगा। वह तो पीछे से आ रहे बाइक सवारों ने जब हल्ला मचाया तो बाघ वीर सिंह को छोड़कर भाग गया। इस दौरान घायल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 



वनविभाग कर रहा जांच



उधर वन्य अधिकारियों का कहना है कि अधेड़ पर बाघ ने हमला किया या किसी अन्य वन्यप्राणी ने यह पीएम की रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। दक्षिण सामान्य वनमंडल के सिवनी वन परिक्षेत्र के गोपालगंज सर्किल में गोपालगंज से चक्की खमरिया मार्ग पर यह घटना घटित हुई है। 




  • ये भी पढ़ें


  • मंडला में बाघ की खाल तस्करी करने वाला गिरोह पकड़ाया गया, निशानदेही पर बरामद हुआ बाघ का दफनाया हुआ शव



  • स्थानीय लोगों का कहना है कि हमलावर जानवर ने मृतक के शव को मुंह से घसीटा और कई मीटर दूर जंगल की तरफ लेकर गया था। डीलडौल से जानवर बाघ ही लग रहा था। लेकिन वन विभाग के अधिकारी पुख्ता तौर पर पुष्टि के लिए पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। 



    लगातार हो रही घटनाएं



    इसी माह खवासा रेंज में बाघ के हमले में एक शख्स की मौत हो चुकी है वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हुआ था। वहीं बाघ के हमलों की घटनाओं पर नजर दौड़ाई जाए तो लगभग-लगभग हर माह बाघ के हमले में कोई न कोई ग्रामीण या तो घायल हुआ है या फिर उसकी जान गई है। 


    पेंच टाइगर रिजर्व बाइक सवार पर टाइगर का हमला सिवनी में लगातार बढ़ रही घटनाएं बाघ के हमले में एक और मौत Tiger attack on bike rider increasing incidents in Seoni Another death in tiger attack सिवनी न्यूज Pench Tiger Reserve Seoni News
    Advertisment