Shivpuri. शिवपुरी में सीएम हेल्पलाइन से जुड़ा एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक मां ने बेटी को मजाक में डपट दिया कि वह उसे खाना नहीं देगी तो बेटी ने सीधा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करा दी। बेटे की उम्र 14 साल है, शिकायत दर्ज होने के बाद जब घर पर पुलिस पहुंची तो पहले तो मां भौंचक रह गई हालांकि पुलिस ने मां और नाबालिग बेटे को समझाइश दी और शिकायत का निराकरण कराया। बेटे ने अपनी शिकायत में यह लिखवाया था कि मेरी मां मुझे खाना नहीं देती है, मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी है इसलिए मां मुझे भूखा रखना चाहती है।
पुलिस ने पूछा खाना क्यों नहीं देती बच्चे को
यह घटना शिवपुरी के सोन्हार गांव की है। सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज होने के बाद अमोलपठा चौकी के प्रभारी एएसआई हरीश सोलंकी महिला के घर पहुंचे थे। उन्होंने सीधा-सीधा बच्चे की मां से सवाल किया कि आप अपने बेटे को खाना क्यों नहीं देती हो? पुलिस के इस सवाल से मां घबरा गई, उसने पुलिस को बताया कि आज तक तो ऐसा कभी नहीं हुआ, मैं बस बेटे से घर के काम में हाथ बंटाने के लिए कहती हूं, क्योंकि बच्चे के पिता भी अब इस दुनिया में नहीं हैं और वह अकेली घर संभाल रही है। हां मजाक में एक दो बार ऐसी झिड़की जरूर दी है। शायद इस बात से ही नाराज होकर मेरे बेटे ने शिकायत कर दी होगी।
- यह भी पढ़ें
एएसआई सोलंकी ने भी अपनी जांच में पाया कि नाबालिग बच्चे ने ही गुस्से में सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी थी कि उसकी मां उसे खाना नहीं देती है, घर पहुंचकर जांच की गई। मां और बेटे दोनों को समझाइश दी गई और शिकायत का निराकरण कर दिया गया है। मामला गंभीर नहीं है। मां और बेटे के बीच के वात्सल्य का है। इससे पहले भी छोटी-मोटी बहस और मजाक की शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर आ चुकी हैं। जिनके निराकरण के दौरान पहुंचने वाले अधिकारी भी इस सोच में पड़ जाते हैं कि वे करें तो आखिर करें क्या।