Shivpuri,शेखर यादव. खबर कोलारस विधानसभा के चकरा से हैं जहाँ विकास यात्रा कोलारस के ग्राम चकरा पहुंची, विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने बिजली समस्या को लेकर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से पूछा जनता की समस्या को सुनते हुए विधायक भड़क गए ग्रामीणों को एटम बम कह दिया। विधायक ने मंच से कहा आपका सम्मान हैं, आपको माला पहनायंगे, आपका काम करेंगे, केवल मुंह चलाने आए हो तो मत आना, पहले समस्या बताओ, आप तो पहले से ही एटम बम की तरह भरकर आए हो ,अपनी समस्या बताओ दूसरों का नुकसान मत करो।
ग्राम चकरा पंचायत में 2 साल पहले से खराई रोड पर रखा बिजली का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था जिससे ग्राम के 80 घरों की बिजली सप्लाई बंद हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया था, कि उनका ट्रांसफार्मर जल्द से जल्द बदल दिया जाएगा। लेकिन आज तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, जबकि बिजली ट्रांसफर की बकाया राशि का 10 प्रतिशत उनके द्वारा भर दिया गया है। बावजूद इसके ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, लगातार इस ट्रांसफार्मर को लेकर ग्रामीण विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से शिकायत कर रहे थे। इसी को लेकर विधायक को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
- यह भी पढ़ें
पार्टी की अंदरूनी कलह पर भी बोले
भाजपा की अंदरुनी कलह को लेकर विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का दर्द छलक उठा। विधायक ने लोगों के जरिए अपने प्रतिद्वंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आप में पंप भरते हैं वह भी मुझे मालूम रहता है लेकिन मंच की भी मर्यादा होती है। आप अपना काम बताए, कैम्प लगा है समस्या भी सुनी जा रही है। अगर काम न हो तब इस प्रकार की हरकत करनी चाहिए।
जगह-जगह हो रहा विरोध
बता दें कि विकास यात्रा का यह आलम अकेले शिवपुरी का नहीं है। पूरे प्रदेश में जगह-जगह सरकार की विकास यात्रा का इसी तरह विरोध हो रहा है। लोग मुखर होकर विधायकों पर काम न करने पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। सरकार की विकास यात्रा 5 फरवरी को शुरू हुई थी जिसका समापन 25 फरवरी को होगा।
वीडियो देखें-