कटनी में वित्तीय अनियमितता के मामले में सरपंच-सचिव से वसूली के आदेश, 2 लाख 14 हजार जमा करने के आदेश

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी में वित्तीय अनियमितता के मामले में सरपंच-सचिव से वसूली के आदेश, 2 लाख 14 हजार जमा करने के आदेश

Katni. कटनी कलेक्टर ने ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बांध के तत्कालीन सरपंच और सचिव के खिलाफ 2 लाख 14 हजार रुपए जमा करने के आदेश जारी किया है। दोनों पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा था जो कि सुनवाई के बाद सही पाया गया। जिसके चलते गबन की राशि की वसूली उन्हीं से करने का निर्णय लिया गया। राशि जमा नहीं करने पर दोनों का वारंट जारी करने का फरमान भी जारी हुआ है। 



बांध ग्राम पंचायत के तत्कालीन सरपंच श्रीलाल गोंटिया और तत्कालीन सचिव सुनीता प्रधान पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे थे। जांच के दौरान दोनों पक्षों को सुना गया और दस्तावेजों की भी सूक्ष्मता से जांच कराई गई। जिसके बाद दोनों पर लगे आरोप सत्य पाए गए। जिसके बाद बराबर रेश्यो में दोनों से वसूली करने का आदेश जारी किया गया है। 



जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ने बताया कि दोषी तत्कालीन सरपंच-सचिव से वसूली योग्य राशि जमा कराकर उन्हें 15 नवंबर तक रसीद की प्रति के साथ हाजिर होने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने पर दोनों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया जाएगा। 


Katni News कटनी न्यूज़ In the case of financial irregularities in Katni orders for recovery from Sarpanch-Secretary orders to deposit 2 lakh 14 thousand 2 लाख 14 हजार जमा करने के आदेश वित्तीय अनियमितता के मामले में सरपंच-सचिव से वसूली के आदेश