Katni. प्रदेश सरकार की गेमचेंजर स्कीम लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के ई-केवाईसी के मामले में कटनी जिले ने पूरे प्रदेश में अव्वल दर्जा हासिल किया है। इस योजना के लिए ई-केवाईसी करने का 90 फीसद काम जिले के प्रशासन ने पूरा कर लिया है। राज्य शासन की ओर से जारी ग्रेडिंग में जिले को पहला स्थान मिला है। जिला प्रशासन की इस उपलब्धि पर कलेक्टर अविप्रसाद प्रसन्न हैं और उन्होंने इस काम में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की सराहना की।
लक्ष्य से ज्यादा भराए गए फार्म
कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिले को मिले लक्ष्य 1 लाख 81 हजार 502 के तुलना में दो लाख 18 हजार 261 महिला हितग्राहियों का फार्म भरा जा चुका है। जबकि ई-केवाईसी के मामले में करीब 90 फीसदी कार्य पूरा कर के रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल करते हुए प्रदेश के सभी 52 जिलों में पहला स्थान अर्जित किया है। इसके लिए इस काम में लगे सभी कर्मचारी अधिकारी बधाई के पात्र हैं।
- यह भी पढ़ें
कलेक्टर ने इस काम में लगे सभी मैदानी अमले पंचायत सचिव, पटवारी ग्राम रोजगार सहायक, पर्यवेक्षक आंगनबाडी कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों समेत पंचायत के जनप्रतिनिधियों के योगदान के लिए उनकी हौसला अफजाई की है।
बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत जहां अनेक जिलों में सर्वर डाउन और नेटवर्क की समस्या देखने में आ रही है, वहीं कटनी जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य को तय समय पर संपन्न कराया गया। कलेक्टर ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत लगातार मैदानी अमले को प्रोत्साहित करते रहे, साथ ही नगर निगम कमिश्नर, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक और जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सभी ने सक्रियता से इस काम को निष्पादित किया है।