SAGAR. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से पीड़ित लोग भी आते हैं। इन बाधाओं से भगाने का काम पंडित धीरेंद्र शास्त्री करते हैं। इसी दरबार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत का पीए धन सिंह पटेल दिव्य दरबार में अजीब सी हरकतें करने लगा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस दौरान दरबार में कथा के आयोजक राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और उनका परिवार भी मौजूद था।
जब राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष के पीए को चढ़ा भूत, बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में....करने लगा उछलकूद#ViralVideos #dhirendrasastri#Ghostvideo#MPNews pic.twitter.com/e0hhgt3qt9
— kishan kumar (@kishanbjmc) May 23, 2023
जेसीनगर में हुई तीन दिन की रामकथा
सागर जिले के जेसीनगर में तीन दिनों की रामकथा हुई थी। 21 मई को दिव्य दरबार भरा। इस दौरान बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने आह्वान किया कि जिन लोगों को ऊपरी बाधा, भूत-प्रेत लगे है वे मुठ्ठी बांध लें और फूंक मारें। जैसे ही मंत्रों को बोला पंडाल में एकदम महिला पुरुष चीखते हुए और अजीब हरकते करते हुए आगे बने हिस्से में पहुंच गए। वहां सरकार ने उनका उपचार किया।
ये भी पढ़ें...
कथा में मंत्री गोविंद राजपूत परिवार सहित थे मौजूद
इस मौके पर वीआईपी दीर्घा में मंत्री गोविंद राजपूत उनके बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत अपने अपने पीए और परिजनों के साथ बैठे थे। इसी दौरान जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हीरा सिंह का निज सचिव धन सिंह पटेल खड़ा हो गया और अजीब हरकतें करने लगा। उसका शरीर अकड़ने लगा। मंत्री सहित सभी उनको देखने लगे। जब सभी पीड़ितों का सामूहिक उपचार किया गया तो धनसिंह भी शांत हो गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बाबा के इस दिव्य दरबार का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह का धन सिंह पटेल कई सालों से निजी सचिव हैं और उनके कामकाज को देखते रहे हैं।