धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में मंत्री के PA पर चढ़ा ''भूत'',अजीब सी हरकतें करने लगा, अब वीडियो वायरल

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में मंत्री के PA पर चढ़ा ''भूत'',अजीब सी हरकतें करने लगा, अब वीडियो वायरल

SAGAR. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाओं से पीड़ित लोग भी आते हैं। इन बाधाओं से भगाने का काम पंडित धीरेंद्र शास्त्री करते हैं। इसी दरबार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत का पीए धन सिंह पटेल दिव्य दरबार में अजीब सी हरकतें करने लगा, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। इस दौरान दरबार में कथा के आयोजक राजस्व मंत्री गोविंद राजपूत और उनका परिवार भी मौजूद था।


— kishan kumar (@kishanbjmc) May 23, 2023



जेसीनगर में हुई तीन दिन की रामकथा



सागर जिले के जेसीनगर में तीन दिनों की रामकथा हुई थी। 21 मई को दिव्य दरबार भरा। इस दौरान बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने आह्वान किया कि जिन लोगों को ऊपरी बाधा, भूत-प्रेत लगे है वे मुठ्ठी बांध लें और फूंक मारें। जैसे ही मंत्रों को बोला पंडाल में एकदम महिला पुरुष चीखते हुए और अजीब हरकते करते हुए आगे बने हिस्से में पहुंच गए। वहां सरकार ने उनका उपचार किया।



ये भी पढ़ें...








कथा में मंत्री गोविंद राजपूत परिवार सहित थे मौजूद



इस मौके पर वीआईपी दीर्घा में मंत्री गोविंद राजपूत उनके बड़े भाई हीरा सिंह राजपूत अपने अपने पीए और परिजनों के साथ बैठे थे। इसी दौरान जिला पंचायत सागर के अध्यक्ष हीरा सिंह का निज सचिव धन सिंह पटेल खड़ा हो गया और अजीब हरकतें करने लगा। उसका शरीर अकड़ने लगा। मंत्री सहित सभी उनको देखने लगे। जब सभी पीड़ितों का सामूहिक उपचार किया गया तो धनसिंह भी शांत हो गया।



वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल



बाबा के इस दिव्य दरबार का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह का धन सिंह पटेल कई सालों से निजी सचिव हैं और उनके कामकाज को देखते रहे हैं। 


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Bageshwar Dham Sarkar बागेश्वर धाम सरकार Dhirendra Krishna Shastri धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री Story of Bageshwar Dham in Sagar minister's PA in the court सागर में बागेश्वर धाम की कथा दरबार में मंत्री के पीए पर चढ़ा भूत