Damoh. पंचायत चुनाव खत्म हो गए है, लेकिन दमोह में अब भी चुनावी रंजिश के चलते वारदातें हो रही हैं। जिले के हटा थाना के निमरमुंडा गांव में बुधवार की रात चुनावी रंजिश के चलते एक युवक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया। घायल युवक ने इलाज के दौरान हटा अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया और पुलिस से हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
पहले भी हुआ था विवाद
पूर्व में भी मृतक और आरोपियों के बीच झगड़ा हुआ था और दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई थी, लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और दोनों पक्ष फिर एक दूसरे के सामने आ गए। पंचायत चुनाव के समय से दोनो पक्षों में विवाद चल रहा है। मृतक प्रतिपाल के भतीजे नेकपाल सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उनके घर आकर अक्सर गालियां देते थे। बुधवार को भी यह लोग गालियां दे रहे थे जिन्हें रोकने के लिए चाचा प्रतिपाल उनके पास गए तो उन्होंने एक राय होकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को संदिग्ध लग रहा मामला
निमरमुंडा गांव में इन दो पक्षों में पंचायत चुनाव से तनाव की स्थिति निर्मित थी और दोनों पक्ष बार-बार हटा थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते थे। बताया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते ही घटना को अंजाम दिया गया है। मृतक के परिजन देवेन्द्र सिंह राजपूत ने गांव के ही खिलान सिंह, गजराज सिंह, गुलाब सिंह, मुन्ना सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाए है। उधर हटा थाना टीआई एचआर पांडे का कहना है कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी, मामला जांच में लिया गया है।