दमोह में शॉपिंग मॉल खोलने के नाम पर दिल्ली की कंपनी ने व्यापारियों को लगाया चूना, 15 लाख रुपए हड़पने का लगाया आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में शॉपिंग मॉल खोलने के नाम पर दिल्ली की कंपनी ने व्यापारियों को लगाया चूना, 15 लाख रुपए हड़पने का लगाया आरोप

Damoh. अच्छा मुनाफा कामाने की चाहत में बड़े बड़े व्यापारी ठगी का शिकार हो जाते है। दमोह के व्यापारियों के साथ भी इसी तरह का घटनाक्रम सामने आया है जहां दिल्ली की एक कंपनी ने दमोह के व्यापारियों को शॉपिंग मॉल खोलने के नाम पर 15 लाख रुपए का चूना लगा दिया। व्यापारियों ने अब मामले की शिकायत एसपी से की है।



व्यापारियों ने बताया कि एनसीआर गुरुग्राम में स्थित जीजी जे सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने एक विज्ञापन निकाला था , जिसमें मॉल की तरह आउटलेट खोलने का विवरण था।  जब व्यापारियों ने कंपनी के गुरुग्राम स्थित पते पर जाकर संपर्क किया तो कंपनी के ओनर संजय सिन्हा एवं योगीराज शर्मा से मुलाकात  न होने पर  कंपनी के एक कर्मचारी ने बताया कि आपको 20 लाख रुपए जमा करना होंगे , जिसमें 10 लाख रुपए सुरक्षा निधि के रूप में जमा होंगे। कंपनी की तरफ से स्टाफ खर्च, उनका वेतन, विक्रय पर एक निश्चित कमीशन, गोदाम का किराया दिया जाएगा। 



व्यापारियों ने किए  1-1 लाख रुपये जमा




सुपर फ्रेंचाइजी के रूप में दमोह निवासी व्यापारी ओम प्रकाश अग्रवाल ने दिसंबर 2021 एवं जनवरी 2022 को कंपनी के खाते में पांच - पांच लाख रुपए दो बार जमा कराए उन्होंने कुल 10 लाख रुपए जमा कर दिया। इसके अलावा कंपनी ने रिटेल स्टॉकिस्ट बनाने के नाम पर दमोह के करीब आधा दर्जन व्यापारियों से भी एक एक लाख रुपए जमा करवाए,  लेकिन  कुछ महीने बीत जाने के बाद   कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया तो व्यापारियों ने  गुरुग्राम स्थित उनके ऑफिस जाकर  संपर्क  किया। जहां कंपनी के कर्मचारी ने संजय सिन्हा एवं योगीराज शर्मा से फोन पर बात कराई। जिसमें कंपनी के डायरेक्टर ने माल देने का वादा किया फिर भी मॉल नहीं दिया था। 



जब व्यापारियों ने कंपनी से पुनः संपर्क किया और उनसे रुपए वापस मांगे तो कंपनी ने रुपए लौटाने की बात की , लेकिन रुपए नहीं लौटाए . कई बार संपर्क करने पर भी उन्होंने न तो माल दिया और न रुपए लौटाए। ग्वालियर के व्यापारी संजय मिठास से लाखों रुपए एवं छतरपुर के व्यापारी विकास गुप्ता से भी व्यापार के नाम पर ठगी की गई है। जिसकी एफआईआर ग्वालियर में दर्ज है।



ठगी का शिकार हुए नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि गुरुग्राम की कंपनी ने  10 लाख रुपए जमा करा लिए , लेकिन कंपनी के द्वारा न मॉल दिया गया न रुपए लौटाए गए । कंपनी ने दमोह के 6-7 अन्य व्यापारियों से भी एक एक लाख रुपए जमा करवाएं हैं अन्य जगह भी कंपनी ने इसी तरह का फ्रॉड किया है , जिसकी शिकायत एसपी से  की है। एसपी डीआर तेनीवार का कहना है कि  दिल्ली की एक कंपनी ने दमोह के व्यापारियों को लालच दिया कि वह बड़ा मॉल बनाकर देंगे और एजेंसी भी दे देंगे और कुछ पैसे लेंगे।  मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।


Delhi company cheated lakhs of traders दमोह न्यूज मॉल खोलने के नाम पर ठगी दमोह के व्यापारियों ने की एसपी से शिकायत Damoh News दिल्ली की कंपनी ने व्यापारियों के लाखों ठगे Cheating in the name of opening a mall Damoh traders complained to SP
Advertisment