/sootr/media/post_banners/2c4db879466decd51866f4f192afded51b1c9037717ecf1858003adb5dc55bd4.jpeg)
Seoni/ Jabalpur. प्रदेश में बीजेपी जिस योजना को गेमचेंजर मानकर चल रही है, उस लाड़ली बहना योजना की लॉन्चिंग के कार्यक्रम खराब मौसम की भेंट चढ़ गए। सिवनी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह महिलाओं को संबोधित कर ही रहे थे कि तभी तेज आंधी-तूफान और बारिश ने मजा किरकिरा कर दिया। हवा इतनी तेज थी कि आयोजन स्थल में टेंट उखड़ने लगे। जिसके चलते कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा में तैनात पुलिस ने किसी तरह महिलाओं को आयोजन स्थल से सुरक्षित निकाला।
जबलपुर में भी निरस्त हुआ कार्यक्रम
इधर मौसम की बेरुखी के चलते जबलपुर के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित सीएम का कार्यक्रम भी निरस्त करना पड़ा। हवा इतनी तेज थी कि समारोह के लिए लगाए गए टेंट हवा में उड़ने लगे, कुर्सियां हवा में तितर-बितर होने लगी। अधिकारियों को जैसे ही यह कंफर्म हुआ कि सीएम का आगमन निरस्त हो चुका है, तो आयोजन स्थल में मौजूद लोगों का सूचित किया जाने लगा। हालांकि मौसम के कारण पहले ही आयोजन स्थल पर अफरा-तफरी शुरू हो चुकी थी। जैसे तैसे तेज आंधी तूफान और पानी थमा, बहनों को भी वापस बसों में बैठा कर उनके घरों की ओर लौटाने प्रशासन जुट गया
- यह भी पढ़ें
लाडली बहना योजना कार्यक्रम को सफल बनाने जबलपुर शहर सहित आसपास के विकास खंडों ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में महिलाओं को बुलाया गया था। जिसमें 25 से 60 वर्ष तक की महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। जानकारी के अनुसार आसपास के सिहोरा,पाटन,कुंडम, शहपुरा कटंगी विकास खंडों से महिलाओं को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए करीब 700 बसों का उपयोग किया गया जिसमें परिवहन विभाग से 500 बसों और जेसीटीएल नगर निगम की ओर से 200 बसों की व्यवस्था कराई गई।
सुबह छाई थी बदरी- दोपहर में आया तूफान
दरअसल गुरूवार की सुबह से ही प्रदेश का मौसम मिला जुला था, अधिकांश जिलों में बदरी छाई रही। जबलपुर में भी सुबह के वक्त हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद से मौसम बिगड़ा और तेज आंधी चलने लगी। इस दौरान हल्की बारिश भी हुई।