ग्वालियर मेले का उद्घाटन कार्यक्रम बीजेपी की गुटबाजी के चलते निरस्त, सिंधिया का ग्वालियर दौरा भी रद्द

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर मेले का उद्घाटन कार्यक्रम बीजेपी की गुटबाजी के चलते निरस्त, सिंधिया का ग्वालियर दौरा भी रद्द

देव श्रीमाली, GWALIOR. बीजेपी की गुटबाजी के कारण ग्वालियर मेले का उद्घाटन का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। इसी के साथ 5 जनवरी यानी गुरुवार के अपने ग्वालियर दौरे को भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निरस्त कर दिया है। कार्यक्रम से पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने दूरी बना ली थी।  



सीएम, तोमर और सखलेचा के आने पर था सस्पेंस



पांच जनवरी को उद्घाटन होना था, लेकिन 4 जनवरी तक कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र ही नहीं छपे थे। इसकी वजह सिंधिया के अलावा अन्य गेस्ट तय न हो पाना था। समारोह में मुख्यमंत्री, उद्योगमंत्री और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को आना था। बताया जा रहा था कि वर्चुअल तरीके से भी सीएम व अन्य मंत्री कार्यक्रम में जुड़ सकते हैं ।



ये भी पढ़ें...






प्रशासन भी ले चुका था तैयारियों का जायजा



जिला प्रशासन ने मेले के उद्घाटन की तैयारियों को लेकर मेला प्राधिकरण के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया था। वहीं मेला प्राधिकरण के सचिव का कहना था कि मेला उद्घाटन 5 जनवरी होने की जानकारी विभाग से उनके पास आ गई है और उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सर्दी को देखते हुए इंडोर ऑडिटोरियम में रंगाई पुताई का काम भी शुरू हो गया है।



25 दिसंबर को भी उद्घाटन किया गया था रद्द



मेले में वाहन बिक्री पर राज्य शासन ने पचास फीसदी रजिस्ट्रेशन फीस माफ करने की छूट देने के आदेश जारी कर दिए गए थे। मेले का उद्घाटन 25 दिसंबर को होता था, लेकिन सत्ताधारी नेताओं में आपस में व्याप्त गुटबाजी के चलते इस पर कोई पहल ही नहीं हो सकी थी। इस बीच नेताओं में कलह भी सामने आने लगी थी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया को अपना एक टूर प्रोग्राम भेजा था, जिसमें 5 जनवरी की शाम को मेले के उद्घाटन का उल्लेख था। इसकी जानकारी मेले के आयोजक उद्योग विभाग के मंत्री को ही नहीं थी। जब 5 जनवरी को मेले के उद्घाटन को लेकर भोपाल में  उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अभी कोई तारीख तय नहीं है। दो जनवरी को फिर उनसे पूछा तो वे बोले अभी राज्य शासन से कोरोना गाइडलाइन को लेकर मार्गदर्शन ले रहे है। जबकि यहां प्रशासन ने उद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली थी और 5 जनवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा मेले का उद्घाटन होना था। 



आगामी सूचना के बाद उद्घाटन कार्यक्रम होगा आयोजित 



कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि अब 5 जनवरी को मेले का उद्घाटन नहीं किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा भी निरस्त हो गया है। अब आगामी सूचना के अनुसार मेले के उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


MP News एमपी न्यूज Gwalior Fair ग्वालियर मेला ग्वालियर मेले का उद्घाटन निरस्त ग्वालियर में बीजेपी की गुटबाजी बीजेपी की गुटबाजी से मेला निरस्त inauguration of Gwalior fair canceled factionalism of BJP in Gwalior fair canceled due to factionalism of BJP