Bhopal. आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल में बड़ी कार्रवाई की है। इंवेस्टीगेशन विंग ने दूध और उससे बनाने वाले उत्पाद समूह जयश्री गायत्री मिल्क मैजिक ग्रुप पर छापा मारा। आयकर विभाग की इस कार्रवाई की किसी को भनक न लगे इसलिए टीम की गाड़ियों पर वेडिंग इंगेजमेंट के स्टीकर लगाए गए। यह कार्रवाई ग्रुप के 3 राज्यों के 7 शहरों में फैले 20 ठिकानों पर की गई। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान करोड़ों की नगदी मिली है। जिसे विभाग ग्रुप के दस्तावेजों से मिलान कर रहा है।
गाड़ियों पर लगाए स्टीकर
आयकर विभाग की करीब 150 अधिकारियों-कर्मचारियों की टीमों ने अलग-अलग ठिकानों पर रेड डाली। कार्रवाई को लेकर पहले से शक न हो, इसलिए गाड़ियों पर सगाई के स्टीकर लगाए गए थे। कार्रवाई में पाया गया कि ग्रुप बड़े पैमाने पर नगद लेन-देन कर रहा है, इससे टैक्स चोरी की बड़ी आशंका जताई जा रही है। ग्रुप द्वारा बड़े पैमाने पर नगद दूध खरीदकर छोटे रिटेलर को नकद में ही बेचा जा रहा था।
मंदिरा को बनाया ब्रांड एंबेसडर
बताया जा रहा है जयश्री गायत्री ग्रुप ने रेडी टू ईट पनीर बनाया था। इस उत्पाद के लिए अभिनेत्री मंदिरा बेदी ब्रांड एंबेसडर बनी थीं। ग्रुप मुरैना के मोदी परिवार का है। इसकी शुरूआत 2011 में किशन मोदी, उनके भाई नरेन्द्र मोदी ने अमित कुशवाहा के साथ मिलकर 25 लाख रुपए में शुरू किया था। पिछले 11 साल में ग्रुप का टर्नओवर 100 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया।