भोपाल समेत 3 शहरों में बंसल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर का छापा, देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन इसी ग्रुप ने बनाया है

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
भोपाल समेत 3 शहरों में बंसल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर का छापा, देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन इसी ग्रुप ने बनाया है


BHOPAL. मध्यप्रदेश में बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापे मारे हैं। ग्रुप के मालिक सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां 18 नवंबर की सुबह 6 बजे विभाग की टीम पहुंची। भोपाल के साथ ही महू और मंडीदीप में भी कार्रवाई चल रही है। बंसल ग्रुप एजुकेशन, रियल एस्टेट, हॉस्पिटैलिटी समेत अन्य सेक्टर में काम कर रहा है। भोपाल के वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी बंसल ग्रुप कर रहा है।



गाड़िया में लगे हैं रिंग सेरेमनी के स्टीकर



मंडीदीप में आईटी की टीम ने बंसल इंजीनियरिंग कॉलेज के सेकेंड फ्लोर को सील कर दिया है। यहां 2 गाड़ियों में भरकर टीम पहुंची और दस्तावेजों की जांच शुरू की।महू के सुशीला देवी बंसल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट में करीब 10 अधिकारियों की टीम 2 गाड़ियों से पहुंची और अकाउंट सेक्शन में कार्रवाई शुरू की। जिन गाड़ियों में इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे उनके पीछे रिंग सेरेमनी के स्टीकर लगे हैं। इन पर रश्मि संग अरविंद लिखा है। प्रदेश के विभन्न शहरों में चल रही छापेमार कार्रवाई में करीब 120 गाड़ियों से अफसर पहुंचे हैं।



publive-image



यह खबर भी पढ़ें






इससे पहले 18 ठिकानों पर की थी कार्रवाई



भोपाल में बंसल ग्रुप ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का रिडेवलमपेंट का काम किया है। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था, तब इसका नाम हबीबगंज से बदलकर रानी कमलापति किया गया था। बंसल ग्रुप के कई टोल प्लाजा के ठेके भी हैं। हाल ही में कोलार भोपाल के 15 किलोमीटर नई रोड बनाने का 222 करोड़ का ठेका भी इसी ग्रुप को मिला है।



publive-image



महू के सुशीला देवी बंसल कॉलेज पर आयकर का छापा



महू के सुशीला देवी बंसल कॉलेज पर आयकर विभाग की टीम ने सुबह 6 बजे छापा मारा। कार्रवाई करने आई टीम में 10 सदस्य शामिल है, जो कॉलेज के अंदर कागजातों की छानबीन कर रहे हैं। अधिकारी यहां पर दो गाड़ी हायर करके पहुंचे थे। इन गाड़ियों पर सगाई के स्टीकर भी चिपके हुए थे।



फिलहाल कॉलेज में बच्चों को अंदर जाने दिया जा रहा है, लेकिन बाकी लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने पूरे प्रदेश में बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर छापे मारे हैं। इसके लिए 120 गाड़ियां भी हायर की है।


MP News एमपी न्यूज Madhya Pradesh Action of Income Tax Department Income tax raid on Bansal Group It raid many locations of Bansal Group मध्यप्रदेश में आयकर विभाग की कार्रवाई बंसल ग्रुप पर इनकम टैक्स का छापा बंसल ग्रुप के कई ठिकानों पर आईडी की रेड