राजगढ़ और भिंड में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, मुख्यमंत्री शिवराज को गाना सुनाकर नियमितीकरण की मांग

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजगढ़ और भिंड में  संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, मुख्यमंत्री शिवराज को गाना सुनाकर नियमितीकरण की मांग

BHIND/ RAJGARH. मध्यप्रदेश के राजगढ़ और भिंड जिले में संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के दौरान राजगढ़ में एक संविदाकर्मी ने अपनी बात सीएम तक पहुंचाने के लिए एक गाना तैयार किया। गाने के बोल हैं - हमें संविदा जैसे दलदल से बाहर निकालिए, हमारा बहुत शोषण हुआ, अब हमें बचा लो मामा जी। 



579 संविदाकर्मियों ने बंद किया काम 



राजगढ़ के खिलचीपुर में जिले के 579 संविदाकर्मी अपना काम बंद करके 2 दिनों से हड़ताल पर हैं। संविदाकर्मी अपने 2 सूत्रीय मांगों के लिए प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। ये सभी खिलचीपुर नाके पर टेंट लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान वहां मौजूद संविदाकर्मी RBSK डॉक्टर आजम खान (40) ने मंच से एक गाना गया। इस गाने में वे शिवराज सिंह चौहान को अपना दर्द सुनाते हुए, मदद की गुहार लगा रहे हैं।



ये खबर भी पढें...






भिंड में भी हड़ताल जारी 



भिंड जिला अस्पताल समेत जिलेभर में स्वास्थ्यकर्मियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। संविदा स्वास्थ्यकर्मी संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा सरकार हर बार नियमितिकरण का आश्वासन देती है, लेकिन इसे पूरा नहीं करती है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि हॉस्पिटल में परमानेंट स्टाफ लगातार काम कर रहा है। स्टाफ कम होने पर कोई असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। संविदा स्वास्थ्यकर्मियों का ज्ञापन मिला था, जिसे शासन की और प्रेषित कर दिया गया है। 


MP News संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की रेग्युलर की मांग संविदा स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल एमपी के संविदा स्वास्थ्यकर्मी Contractual Health Workers Demand for Regular Contractual Health Workers Strike MP Contractual Health Workers एमपी न्यूज