आजादी सप्ताह: पर्यावरण प्रेमियों ने शाहपुरा लेक पर की सफाई, 6 तालाबों पर स्वच्छता का संदेश

author-image
एडिट
New Update
आजादी सप्ताह: पर्यावरण प्रेमियों ने शाहपुरा लेक पर की सफाई, 6 तालाबों पर स्वच्छता का संदेश

भोपाल. मध्यप्रदेश पर्यावरण अधिकार मंच आजादी का सप्ताह मना रहा है। इसकी शुरुआत स्वतंत्रता दिवस (independence day) के मौके पर रविवार से की गई। स्वच्छता और पर्यावरण प्रेमियों (eco lovers) ने दोपहर 11:00 बजे से 12:30 बजे तक शाहपुरा लेक के आसपास प्लास्टिक वेस्ट की साफ सफाई की। आजादी सप्ताह के अंतर्गत 7 दिनों तक स्वच्छता गतिविधियां (clean Campaign) की जाएंगी और कलियासोत डैम सहित राजधानी (bhopal) के 6 तालाबों पर स्वच्छता प्रेमी लोगों को स्वच्छता का संदेश देंगे।

तालाब के किनारे से एकत्र की पॉलीथीन

मंच के सदस्यों ने शाहपुरा लेक (shahpura lake)  की साफ-सफाई के लिए दो टीमें बनाई। पहली टीम पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर गई,वहीं दूसरी टीम बंसल हॉस्पिटल (bansal hospital) की ओर निकली। टीम के लोगों ने तालाब किनारे पड़ी पॉलिथीन को एकत्र किया और साफ सफाई की। पर्यावरणविद सुभाष सी पांडे ने कहा कि शाहपुरा लेक के किनारे पर जो पाथवे बने हुए हैं और जहां लोगों के बैठने की व्यवस्था है, वहां पर डस्टबिन लगाए जाने चाहिए। साथ ही कई जगह से तालाब (lake view) के किनारे लगी जालियां खराब हो चुकी हैं। वहां नई जालियां लगाई जाना चाहिए।  

अभियान में यह हुए शामिल

मध्यप्रदेश पर्यावरण अधिकार मंच के डॉ सुभाष सी पांडे, वृक्ष मित्र सुनील दुबे, सैफुद्दीन शाजापुरवाला, हरेकृष्ण दुबोलिया,शेखउद्दीन,मोहम्मद असलम, मोहम्मद सऊद, तरुण कुमार, अरबाज, डॉ शशांक झा, करुणा रघुवंशी, डॉ सुधीर पांडेय, कल्पना केकरे सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Bhopal The Sootr shahpura lake independence week environment lovers clean Shahpura Lake in bhopal clean bhopal campaigan bhopal lover aazadi week prograramme kaliyashot indepedence day