इंदौर में सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा ड्राइव-इन थिएटर, जानें खासियत

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
इंदौर में सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा ड्राइव-इन थिएटर, जानें खासियत

इंदौर. शहरल में मध्य भारत का सबसे बड़ा ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर बनकर तैयार है। करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से बना ये थिएटर 14 अप्रैल से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। कोरोना काल के बाद सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोग काफी सतर्क हैं। लोग यहां एक-दूसरे के पास न आते हुए अपनी कार और बाइक पर बैठकर फिल्म देख सकेंगे। हालांकि कुछ सीट्स की व्यवस्था भी की गई है। 





यहां है ओपन एयर ड्राइव इन थिएटर



यह एयर ड्राइव इन थिएटर राऊ बायपास स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट के पास बनाया गया है। पर्यटन विभाग ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत थिएटर तैयार किया है। इसका संचालन करने वाली कंपनी का दावा है कि यह विश्व का पहला सीढ़ीनुमा ड्राइव इन थिएटर है। जहां पर कारें सीधी खड़ी होने की जगह स्टेप बाय स्टेप खड़ी होंगी। ठीक उसी तरह जिस तरह से मल्टीप्लेक्स में चेयर्स लगी होती हैं। 





166 कारें और 250 बाइक की जगह



ड्राइव इन थिएटर 6 एकड़ जमीन पर 8 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुआ। 5 हजार स्क्वायर फीट की स्क्रीन लगाई गई है, जो भोपाल में लगे स्क्रीन से दोगुनी बड़ी है। स्क्रीन के ठीक सामने 166 कार, 250 बाइक और लगभग 260 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। ड्राइव इन थिएटर में सुपर सराउंड डॉल्बी साउंड इन्स्टॉल किया गया है। कार के लिए 88.9 रेडियो फ्रीक्वेंसी भी रहेगी। जिससे कार में लगे म्यूजिक सिस्टम में ही मूवी की आवाज आनी शुरू हो जाएगी। 



आने वाले समय में यहां पर हेडफोन साउंड सिस्टम भी इन्स्टॉल किया जाएगा। थिएटर का टिकट 350 रुपए की होगी, एक दिन में 2 शो रहेंगे। ड्राइव इन थिएटर की खास बात यह रहेगी कि यहां आने वाले लोग अपने साथ ही घर से बना खाना ला सकेंगे। 


Indore News MP News इंदौर शहर की खबरें indore hindi news Indore Samachar Hindi Indore City News indore news hindi इंदौर की खबरें Madhya Pradesh News Hindi News इंदौर में बन रहा ओपन थियेटर समाचार Indore Open Theater News इंदौर समाचार मध्य प्रदेश समाचार Indore