रतलाम में कांग्रेस विधायक मनोज चावला को खाद लूट मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
रतलाम में कांग्रेस विधायक मनोज चावला को खाद लूट मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत

BHOPAL. इंदौर की सेंट्रल जेल में बंद रतलाम के आलोट से कांग्रेस विधायक मनोज चावला अब जेल से बाहर आ जाएंगे। उनको  जबलपुर हाइकोर्ट से आज जमानत मिल गई है। विधायक मनोज चावला को जमानत मिलने की सूचना के बाद आलोट में उनके समर्थकों में खुशी छा गई है। विधायक मनोज चावला और जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र सिंह जादोन सहित कुछ किसानों के खिलाफ आलोट में सरकारी खाद गोदाम से खाद लूटने का प्रकरण दर्ज हुआ था।



छतरपुर में बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति का थाने में धरना



छतरपुर में बीजेपी विधायक राजेश प्रजापति ने लवकुशनगर थाने में धरना प्रदर्शन किया। महिला से अभद्रता के मामले में थाने में एफआईआर दर्ज नहीं होने से नाराज बीजेपी विधायक ने थाना प्रभारी से तीखी बहस की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का आरोप है कि विधायक बिना किसी चोट के झूठा मुकदमा दर्ज कराना चाहते थे।



नीमच में किसान ने तेंदुए को खदेड़ा



नीमच के सुंडी गांव में खेत में सिंचाई कर रहे किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया। दोनों के बीच 5 मिनट तक जंग चली। किसान के साहस के आगे तेंदुआ हार गया और उसे भागना ही पड़ा। घायल किसान को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।



आगर मालवा में ग्रामीणों ने विकास यात्रा को रोका



आगर मालवा की बड़ौद तहसील के सुदवास गांव में ग्रामीणों ने विकास यात्रा को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव का विकास नहीं होने और झूठे वादे करने के विरोध में ग्रामीणों ने रोड को जाम करके विकास यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया।



अशोकनगर में अतिथि शिक्षकों का प्रदर्शन



अशोकनगर में अतिथि शिक्षकों ने हुंकार भरते हुए प्रदर्शन किया है। अतिथि शिक्षक बैलगाड़ी में बैठकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और काफी देर तक नारेबाजी की गई। उन्होंने एक ज्ञापन सौंपकर सरकार से नियमितिकरण की मांग की।



गुना में छात्रा को गोली मारने वाले युवक ने किया सुसाइड



गुना में स्कूल परिसर में घुसकर छात्रा को गोली मारने वाले आरोपी युवक का शव महूगढ़ रेलवे फाटक के पास पटरी के किनारे मिला है। गोलीकांड के सिर्फ 5 घंटे बाद ही युवक राहुल कुशवाह की मौत हो गई। पुलिस ने युवक का शव बरामद कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें लिखा है कि हम दोनों शादी करने वाले थे लेकिन परिजन राजी नहीं थे। मैं वर्षा से बहुत प्यार करता हूं। हालांकि छात्रा को गोली मारने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment