NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. संसद में सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने राहुल गांधी के डिस्क्वालिफिकेशन के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। सदस्यों ने काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। सोनिया गांधी ने भी काले कपड़े पहने थे। कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के मुंह के सामने काला कपड़ा लहराया। इसके बाद वे उठकर चले गए। राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे और लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
शिवपुरी में अतीक अहमद की वैन से टकराकर गाय की मौत
शिवपुरी में गैंगस्टर अतीक अहमद का काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की वैन के सामने एक गाय आ गई और वो अतीक अहमद की वैन से टकरा गई। गाय की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि अतीक अहमद की वैन पलटने से बच गई। हादसे के बाद पूरे काफिले को कुछ देर के लिए रोका गया। इसके बाद काफिला प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।
BCCI ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
बीसीसीआई ने 2022-23 के सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। रविंद्र जडेजा को A प्लस ग्रेड में शामिल किया गया है। अब उन्हें भी रोहित, विराट और बुमराह की तरह 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए जारी किया गया है।
NEWS ????- BCCI announces annual player retainership 2022-23 - Team India (Senior Men).
More details here - https://t.co/kjK4KxoDdK #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) March 26, 2023
ग्वालियर में अपनी मांगों को लेकर छुट्टी लेकर आंदोलन कर रही महिला एवं बाल विकास की कर्मचारियों ने निकाली रैली
वेतन बढ़ोतरी और पदोन्नति आदि मांगों को लेकर महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी और पर्यवेक्षक तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले 15 दिनों से सरकार के खिलाफ चलाये जा रहे आंदोलन के तहत आज उन्होंने रैली निकालकर सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा कि अगर सरकार ने हमारे शालीन भाषा नही सुनी तो हमें उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।
बाल भवन से निकाली रैली
ग्वालियर के बाल भवन परिसर से परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक ,आंगनवाड़ कार्यकर्ता और सहायक कार्यकर्ताओं द्वारा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार को जगाने का प्रयास करते हुए बाल भवन से रैली निकाली गई। रैली में बड़ी संख्या में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और पर्यवेक्षक मौजूद रहे जहां रैली में उन्होंने अपने हाथों में सरकार के विरोध में तख्तियां थाम रखी थी। उन्होंने सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा करने की अपील की। साथ ही चेतावनी भी दी कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो वे सरकार के खिलाफ अपने आंदोलन को और उग्र करेगे।
ग्वालियर में देर रात सड़कों पर पैदल घूमी पुलिस, कुंडी खटखटाकर तलाशे बदमाश
बीती रात ग्वालियर शहर में पुलिस ने अचानक बदमाशों के घरों की कुण्डी खटखटाई और देखा कि वे घर पर हैं या नहीं। उनके दीदार किये और समझाइश भी दी। रात में सड़क संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की और फरारी वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह औचक अभियान अपराधियों के मन में पुलिस का खौफ पैदा करने के लिए चलाया गया। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा फरारी बदमाश गिरफ्तार भी किये गए।
आधी रात को सड़कों पर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा देर रात कॉम्बिग गस्त चलाकर स्थाई वारंटियों की धरपकड़ की गई। ग्वालियर की हजीरा थाना पुलिस ने भी इस अभियान में भागीदारी कर वारंटियों को देर रात ही पकड़कर हवालात पहुंचाया. आधी रात को जब पुलिस सड़कों पर निकली तो बदमाशों में भी पुलिस का भय देखने देखने को मिला। वे अचानक पहुंची पुलिस को देखकर ठिठकते नजर आये।