NEW DELHI/BHOPAL/RAIPUR. ग्वालियर में 2 अप्रैल 2018 को एट्रोसिटी एक्ट को पर दलितों के प्रदर्शन के बाद अंचल में भड़की खतरनाक हिंसा की पांचवी बरसी मनाने और उसमें मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के दलित संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा के बाद आज ( 2 अप्रैल) ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। यहां चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। दरअसल ग्वालियर में एट्रोसिटी एक्ट को लेकर इस दिन कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। यह हिंसा बेकाबू होने पर सालों बाद ग्वालियर शहर में कर्फ्यू लगाने की स्थिति बनी थी। इसके चलते थाटीपुर , मुरार, आदि अनेक इलाकों में कई दिनों तक कर्फ्यू और निषेधाज्ञा लागू रही थी।
रायसेन में करोड़ों के घोटाले में 2 आरोपी गिरफ्तार
रायसेन के बेगमगंज में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के जरिए श्रीराम वेयर हाउस के संचालकों का करोड़ों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। हाई कोर्ट के निर्देश पर गैरतगंज पुलिस ने हरदौट गांव के 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जबलपुर ले जाया गया है। आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताते हुए मुख्य आरोपी के फरार होने की बात कही है।
इंदौर में लगे मोदी हटाओ के पोस्टर
इंदौर में आम आदमी पार्टी ने जगह-जगह लगाए मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर लगाए हैं, खजराना इलाके में कई जगहों पर रविवार को यह नारे लिखे हुए पोस्टर लगाए गए थे। इलाके में बड़ी संख्या में पोस्टर लगाए जाने के बाद इसकी सूचना नगर निगम अधिकारियों को मिली सूचना मिलते ही नगर निगम ने इन पोस्टरों को हटाने का काम शुरु कर दिया है।