न्यूज अपडेट- रतलाम में खेत में बने तालाब में डूबने से पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत, एक-दूसरे को बचाने में हादसा हुआ

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
न्यूज अपडेट- रतलाम में खेत में बने तालाब में डूबने से पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत, एक-दूसरे को बचाने में हादसा हुआ

NEW DELHI/BHOPAL. मध्यप्रदेश के रतलाम के पास डेलनपुर गांव में खेत पर बने तालाब में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गई। एक महीने पहले महिला की शादी हुई थी। वह पहली बार होली मनाने पति के साथ अपने गांव आई थी। हादसे में पति-पत्नी और पत्नी के दो भाई डूब गए। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने में हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के साथ ही गोताखोर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। 



पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में गांव ईशरथूनी का रहने वाला विनोद कटारा (23), उसकी पत्नी रूपा और डेलनपुर में रहने वाले लखन (12) और किशोर देवदा (10) की मौत हुई है। लखन और किशोर रूपा के भाई लगते हैं। विनोद और रूपा की शादी करीब एक माह पूर्व हुई थी। शादी के बाद पहली बार होली मनाने के लिए वह अपने मायके आई थी और विनोद भी उसके साथ होली खेलने आया था। इस दौरान सभी लोग सुबह खेत पर थे कि अचानक ही एक के बाद एक चारों तालाब में चले गए। बताया जा रहा है कि एक-दूसरे को बचाने में सभी डूब गए। 



ग्रामीणों के मुताबिक, खेत पर तालाब बना है। उसमें तिरपाल लगी होने से सतह चिकनी होती है। महिला का एक भाई पहले तालाब पर चढ़ा और फिसलकर उसमें गिर गया। उसे बचाने में दूसरा भाई भी गिर गया फिर उनकी बहन रूपा उन्हें बचाने उतरी लेकिन वह भी गहरे पानी में चली गई। उन्हें बचाने के लिए विनोद भी तालाब में उतरा पर वह भी डूब गया। बता रहे हैं कि विनोद को तैरना आता था, पर चिकनी सतह के कारण वह भी बाहर नहीं निकल सका। खेत पर मौजूद अन्य परिजन ने पुलिस को सूचना दी।



publive-image



घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी घटनास्थल और मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहीं ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना मेडिकल कॉलेज पहुंचे और मृतकों के परिजन को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत कराई और स्वयं विधायक निधि से 10-10 हजार रुपये स्वीकृत किए। 



पति ने पत्नी की काटी नाक



ग्वालियर में शराबी पति से परेशान पत्नी जब मायके जाने लगी तो पति नाराज हो गया। उसने पत्नी को रोका और जब वह नहीं रुकी तो उसने ब्लेड चला दी। ब्लेड़ से पत्नी की नाक कट गई। हमला करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। घटना घाटीगांव में होली के दिन (8 मार्च) की है। हमलावर पति ने भागने से पहले धमकाया कि यदि वह मायके गई तो उसे जान से मार देगा। घायल महिला के पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी पति फरार बताया जा रहा है, पुलिस तलाश कर रही है।



बाघ ने किसान को घायल किया

 

खंडवा में खरगौन से लगे हुए जंगल मे टाइगर ने एक किसान को घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक, पंधाना और भीकनगांव के बीच मे एक बाघ एक खेत मे दिखाई दिया। वन विभाग को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पंधाना झिरनिया के बीच खेतो में टाइगर की आवाज सुनाई दी थी। इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी थी। इस बीच, गवला गांव के किसान संतोष भास्करे पर टाइगर ने हमला कर दिया। उस समय थोड़ी दूर ही फॉरेस्ट और पुलिस अफसर मौजूद थे। किसान को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है। खंडवा और खरगौन की वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने के लिए प्रयास कर रही थी। अब इसके लिए इंदौर से वन विभाग की टीम इसे पकड़े आने वाली है। ग्रामीणों में भय का माहौल है। वन विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है।



खबरें अपडेट हो रही हैं...


न्यूज ब्रीफ न्यूज अपडेट्स बड़े एक्सीडेंट्स एमपी भारत में राजनीतिक खबरें भारत की मुख्य घटनाएं News in brief News Updates Big Accidents Political News MP India Main Incidents in India
Advertisment