इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सोनू बोले- हमारे लिए क्रिकेट बहुत चुनौतीपूर्ण, खेल छोड़ने का सोचा पत्नी ने हौसला बढ़ाया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
इंडियन ब्लाइंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर सोनू बोले- हमारे लिए क्रिकेट बहुत चुनौतीपूर्ण, खेल छोड़ने का सोचा पत्नी ने हौसला बढ़ाया

BHOPAL. भारत ने 17 दिसंबर को बांग्लादेश को ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में शिकस्त देकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। भारत की इस वर्ल्ड क्लास टीम में मध्य प्रदेश के सोनू गोलकर शामिल थे। भोपाल में रहने वाले सोनू गोलकर ऑलराउंडर हैं। सोनू गोलकर टीम के बी-1 कैटेगरी के प्लेयर हैं यानी 100% दृष्टिबाधित हैं। सोनू गोलकर ने द सूत्र संवाददाता से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ब्लाइंड प्लेयर्स के लिए क्रिकेट खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। वर्ल्ड कप में मिली जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बांग्लादेश ने ब्लाइंड क्रिकेट में वर्ल्ड में टॉप थ्री टीमों में शामिल श्रीलंका को हरा दिया था। लिहाजा इंडियन टीम पर फाइनल मैच में थोड़ा दबाव था, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा कर टीम ने जीत को आसान कर दिया।   



जानिए कौन हैं सोनू गोलकर?




  • 100 फीसदी दृष्टिहीन सोनू गोलकर भोपाल में इंडियन ओवरसीज बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। वे भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के सदस्य हैं।


  • 10 साल की उम्र में सोनू के आंखों की रोशनी चली गई थी।

  • जनवरी-2016 में दृष्टिहीनों के एशिया कप क्रिकेट में वे बैटिंग-बॉलिंग में कमाल दिखा चुके हैं।

  • उन्होंने बताया कि 1998 में दृष्टिहीनों का वर्ल्ड कप हुआ था, इससे मुझे क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली।

  • 2013 में दृष्टिहीन क्रिकेट संघ बनाकर क्रिकेट खेलना शुरू किया। 2014 में वेस्ट जोन दृष्टिहीन क्रिकेट खेला।

  • तब परिवार को समय ना दे पाने के कारण क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया तो पत्नी सरिता ने आगे खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

  • जनवरी-2016 में इंग्लैंड में टी-20 खेला और भारत को जीत दिलाई।

  • दिसंबर 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई।



  • ब्लाइंड क्रिकेट में लोगों का इंटरेस्ट बढ़े- सोनू



    सोनू की उपलब्धि से मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन में खुशी की लहर हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा का कहना हैं कि भारत की जीत से खिलाड़ियों को नई ऊर्जा मिली है। एसोसिएशन ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशें कर रहा है। वहीं सोनू चाहते हैं कि ब्लाइंड क्रिकेट में लोगों का इंटरेस्ट बढ़े, ताकि रिकोगनाइजेशन मिल सके।


    Cricket News ब्लाइंड क्रिकेट की चुनौतियां सोनू गोलकर कौन हैं सोनू गोलकर ब्लाइंड ऑलराउंडर इंडियन ब्लाइंड क्रिकेटर सोनू गोलकर Blind Cricket Challenges Who is Sonu Golkar Sonu Golkar Blind All Rounder क्रिकेट न्यूज Indian Blind Cricketer Sonu Golkar