BHOPAL. भारत ने 17 दिसंबर को बांग्लादेश को ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में शिकस्त देकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। भारत की इस वर्ल्ड क्लास टीम में मध्य प्रदेश के सोनू गोलकर शामिल थे। भोपाल में रहने वाले सोनू गोलकर ऑलराउंडर हैं। सोनू गोलकर टीम के बी-1 कैटेगरी के प्लेयर हैं यानी 100% दृष्टिबाधित हैं। सोनू गोलकर ने द सूत्र संवाददाता से बातचीत की। उन्होंने बताया कि ब्लाइंड प्लेयर्स के लिए क्रिकेट खेलना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। वर्ल्ड कप में मिली जीत का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि बांग्लादेश ने ब्लाइंड क्रिकेट में वर्ल्ड में टॉप थ्री टीमों में शामिल श्रीलंका को हरा दिया था। लिहाजा इंडियन टीम पर फाइनल मैच में थोड़ा दबाव था, लेकिन बड़ा स्कोर खड़ा कर टीम ने जीत को आसान कर दिया।
जानिए कौन हैं सोनू गोलकर?
- 100 फीसदी दृष्टिहीन सोनू गोलकर भोपाल में इंडियन ओवरसीज बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं। वे भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के सदस्य हैं।
ब्लाइंड क्रिकेट में लोगों का इंटरेस्ट बढ़े- सोनू
सोनू की उपलब्धि से मध्यप्रदेश ब्लाइंड क्रिकेट एसोसिएशन में खुशी की लहर हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा का कहना हैं कि भारत की जीत से खिलाड़ियों को नई ऊर्जा मिली है। एसोसिएशन ब्लाइंड क्रिकेट को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशें कर रहा है। वहीं सोनू चाहते हैं कि ब्लाइंड क्रिकेट में लोगों का इंटरेस्ट बढ़े, ताकि रिकोगनाइजेशन मिल सके।