गृह विभाग में ट्रांसफर: 34 IPS अफसरों के तबादले, 14 SP बदले, 3 ADG और 2 IG के ट्रांसफर

author-image
एडिट
New Update
गृह विभाग में ट्रांसफर: 34 IPS अफसरों के तबादले, 14 SP बदले, 3 ADG और 2 IG के ट्रांसफर

भोपाल. मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। शनिवार देर रात प्रशासन विभाग ने 31 IAS अफसरों की ट्रांसफर सूची जारी की थी। इसके बाद गृह विभाग (home ministry) ने भी देर रात भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 34 अफसरों की तबादला सूची (ips transfer list) जारी की। इस लिस्ट में 14 पुलिस अधीक्षक (SP) के तबादले किए गए हैं। इसके अलावा 3 ADG और 2 IG भी बदले गए हैं। भोपाल PHQ में पदस्थ AIG नवनीत भसीन को एसपी बनाकर रीवा (riwa) भेजा गया है। साथ ही भोपाल AIG सुनील कुमार पांडे को मंदसौर SP के पद पर पदस्थ किया गया है।

इस लिंक पर क्लिक करके तबादला सूची देखिए

https://twitter.com/TheSootr/status/1434198113577693184

sp transfer list transfer list पुलिस विभाग में ट्रांसफर पुलिस सेवा के तबादले IPS transfer home ministry transfer ट्रांसफर तबादले ट्रांसफर लिस्ट The Sootr तबादला सूची transfer IAS Transfer List bhopal transfer sp transfer riwa IPC